रायपुर न्यूड पार्टी का मास्टरमाइंड MP के अनूपपुर से पकड़ाया:सीए स्टूडेंट इंस्टाग्राम पर करता था प्रचार; 40 हजार रखी थी एंट्री फीस

छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायपुर में न्यूड पार्टी के आयोजन मामले में अनूपपुर के बिजुरी के रहने वाले सीए स्टूडेंट आदर्श अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी रायपुर में रहकर सीए की पढ़ाई कर रहा था। अनूपपुर एसपी मोती उर्र रहमान ने बताया आरोपी ने sinful_writer1 नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाया था। इस पेज के जरिए वह न्यूड पार्टी का प्रमोशन करता था। आरोपी युवाओं को लुभाने के लिए इसे हाई-प्रोफाइल और एक्सक्लूसिव पार्टी बताता था। पार्टी में एंट्री के लिए 40 हजार रुपए की फीस रखी गई थी। वह रायपुर और आसपास के युवाओं से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क करता था। मामले में 7 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। 3 दिन पहले आरोपी को घर से किया था गिरफ्तार
पुलिस ने 13 सितंबर को आरोपी आदर्श को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने सोशल मीडिया नेटवर्क चलाने और पार्टी के लिए रायपुर के एक बड़े होटल से संपर्क करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके मोबाइल से अहम डिजिटल सबूत बरामद किए हैं। आरोपी ने रिमांड के दौरान फोन से कुछ जानकारियां डिलीट करने की कोशिश की। साइबर एक्सपर्ट इन जानकारियों को रिकवर करने में जुटे हैं। इंस्टाग्राम आईडी संचालक के खिलाफ केस दर्ज है
दरअसल, 13 सितंबर को पुलिस को जानकारी मिली थी कि रायपुर में न्यूड पार्टी के नाम से सोशल मीडिया पर कपल्स और गर्ल्स को आमंत्रण दिया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तेलीबांधा थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इंस्टाग्राम आईडी संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया। देखिए न्यूड पार्टी वेन्यू की तस्वीरें… पुलिस को और लोगों के भी शामिल होने का शक
आरोपी के खिलाफ रायपुर पुलिस ने कोर्ट से रिमांड की मांग की है, ताकि उससे जुड़े अन्य लोगों और पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके। पुलिस को शक है कि इस मामले में और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी आदर्श अग्रवाल रेलवे फाटक रोड, अंबिका लॉज के पास, बिजुरी थाना बिजुरी, जिला अनूपपुर (म.प्र.) का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इस तरह की अश्लील पार्टियों के आमंत्रण और प्रचार-प्रसार पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। आईटी एक्ट समेत कई धाराओं पर केस दर्ज किया
रायपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम 1986 की धारा 4, आईटी एक्ट की धारा 67 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कानून के तहत विज्ञापनों, प्रकाशनों, लेखों, तस्वीरों या किसी अन्य माध्यम से महिलाओं के अशिष्ट और अभद्र चित्रण पर रोक लगाता है, ताकि उनकी गरिमा और सार्वजनिक नैतिकता की रक्षा की जा सके। इस अधिनियम के उल्लंघन पर कम से कम छह महीने से लेकर पांच साल तक की कैद हो सकती है और जुर्माने का प्रावधान है। न्यूड पार्टी मामले में दो अलग-अलग केस, 8 गिरफ्तार
रायपुर की तेलीबांधा पुलिस ने न्यूड पार्टी मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। एक केस में सात और दूसरे केस में अब तक एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। न्यूड पार्टी सिंडिकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पार्टी के लिए 40 हजार से 1 लाख तक एंट्री फीस
21 सितंबर को आयोजन के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार किया। लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े के बुलाया गया था। रायपुर में न्यूड पार्टी के लिए शहर के युवाओं को गुपचुप तरीके से एंट्री पास बेचे जा रहे थे। पार्टी के लिए 40 हजार से 1 लाख तक एंट्री फीस फिक्स थी। पार्टी में ड्रग्स परोसने की भी तैयारी थी। आरोपियों में VIP रोड के हाइपर क्लब के मालिक जेम्स बेक, संतोष जेवानी और अजय महापात्रा समेत 7 लोग शामिल हैं। अब समझिए न्यूड पार्टी क्या है, कहां इसका चलन?
दुनिया भर में अलग-अलग तरह की पार्टियों का चलन है, लेकिन ‘न्यूड पार्टी’ इनमें सबसे अलग मानी जाती है। इसमें प्रतिभागी बिना कपड़ों के पूरी तरह नग्न अवस्था में शामिल होते हैं। यूरोप और अमेरिका में न्यूडिस्ट बीचेज और रिसॉर्ट बहुत कॉमन है। न्यूड पार्टी का मकसद शर्म-झिझक से निकलने की कोशिश
यूरोप-अमेरिकी देशों में अपने शरीर को जैसा है उसी तरह स्वीकारना, शर्म या झिझक से बाहर निकलने की कोशिश करना इस आयोजन का सबसे बड़ा कारण माना जाता है। कपड़ों के बिना प्राकृतिक रूप में कुछ समय के लिए जीना। समान विचारधारा वाले लोगों के बीच रहना। ये भी एक उद्देश्य होता है। क्या भारत में भी न्यूड पार्टी की अनुमति है?
भारत में कानूनी और सांस्कृतिक कारणों से सार्वजनिक रूप से न्यूड पार्टी की अनुमति नहीं है। यह प्रैक्टिस ज्यादातर पश्चिमी देशों या इंटरनेशनल न्यूडिस्ट कम्युनिटी तक सीमित है। हालांकि, कहीं-कहीं चोरी छिपे इस तरह के आयोजन की खबरें आती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *