न्यूड पार्टी…’अपरिचित क्लब’ को राजनेता-कारोबारी कर रहे फॉलो:इसमें वकील-बॉडी मसाज देने वाले भी शामिल, बिना कपड़े के आने 21 लोगों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

रायपुर में अपरिचित क्लब ‘न्यूड पार्टी’ कराने वाला था, लेकिन उससे पहले ही काफी बवाल हो गया। क्लब के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर 1016 फॉलोअर्स हैं। जिसमें राजनेता-कारोबारी, अधिवक्ता और बॉडी मसाज देने वाले लोग शामिल शामिल हैं। पार्टी के लिए 21 लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया था। पुलिस के मुताबिक, क्लब के संचालकों पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को आकर्षित किया। क्लब में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। जांच के दौरान पाया गया कि क्लब के कुछ फॉलोअर्स सार्वजनिक पदों पर हैं। इस मामले में पुलिस ने क्लब संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। सिंडिकेट के दो आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल जब्त किया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि, पार्टी में शामिल होने वालों की पहचान और उनके सामाजिक-पेशेवर पृष्ठभूमि की जानकारी जुटाई जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि पहले कभी इस तरह की पार्टी हुई या नहीं। अब पढ़िए रायपुर में न्यूड पार्टी की कहानी दरअसल, रायपुर पुलिस ने न्यूड पार्टी, स्ट्रेंजर्स हाउस पार्टी और पूल पार्टी केस पर 8 लोगों को अरेस्ट किया है। इन्हीं लोगों ने मिलकर न्यूड पार्टी की स्क्रिप्ट लिखी थी। 21 सितंबर को आयोजन के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार किया। लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े के बुलाया गया था। रायपुर में न्यूड पार्टी के लिए शहर के युवाओं को सीक्रेट तरीके से एंट्री पास बेचे गए। 40 हजार से 1 लाख तक एंट्री फीस की वसूली हुई। पार्टी में ड्रग्स परोसने की भी तैयारी थी। आरोपियों में VIP रोड के हाइपर क्लब के मालिक जेम्स बेक, संतोष जेवानी और अजय महापात्रा समेत 8 लोग शामिल हैं। न्यूड पार्टी का आयोजन कहां और कैसे हुआ? न्यूड पार्टी के मुख्य आयोजक संतोष जेवानी और अजय महापात्रा ने भाठागांव के एसएस फॉर्म हाउस में यह इवेंट आयोजित करने की योजना बनाई थी। फॉर्म हाउस के मालिक संतोष गुप्ता ने आयोजकों को पार्टी के लिए जगह प्रदान की। वहीं, अवनीश गंगवानी को इस पार्टी के प्रचार और प्रमोशन की जिम्मेदारी दी गई थी। पार्टी के प्रचार के लिए “What is Raipur” नामक पेज का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा VIP रोड स्थित हाइपर क्लब के मालिक जेम्स बेक ने भी पार्टी के प्रचार में मदद की। दीपक सिंह और देवेंद्र कुमार यादव ने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए पार्टी का प्रचार-प्रसार किया। इस तरह, फॉर्म हाउस, क्लब और ऑनलाइन प्रचार का संयुक्त प्रयास करके न्यूड पार्टी को गुप्त रूप से आयोजित करने की योजना बनाई गई थी। अपरिचित क्लब के नाम से बनाया पेज पुलिस के मुताबिक पार्टी को “Raipur’s Biggest Strangers House/Pool Party” का नाम दिया गया था। आयोजकों ने “अपरिचित क्लब” नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाया। इसी पेज से पोस्टर, वीडियो और प्रमोशनल सामग्री डाली जाती थी। इसके अलावा ‘What is Raipur’ नामक पेज से भी लगातार प्रमोशन किया जा रहा था। पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो साइबर यूनिट ने तकनीकी जांच तेज की। मोबाइल नंबर, पेमेंट ट्रांजैक्शन और पेज एडमिन की लोकेशन ट्रैक की गई। अब समझिए न्यूड पार्टी क्या होती है? दुनिया भर में अलग-अलग तरह की पार्टियों का चलन है, लेकिन ‘न्यूड पार्टी’ इनमें सबसे अलग मानी जाती है। इसमें प्रतिभागी बिना कपड़ों के पूरी तरह नग्न अवस्था में शामिल होते हैं। यूरोप और अमेरिका में न्यूडिस्ट बीचेज और रिसॉर्ट बहुत कॉमन है। न्यूड पार्टी का मकसद क्या होता है? यूरोप-अमेरिकी देशों में अपने शरीर को जैसा है उसी तरह स्वीकारना, शर्म या झिझक से बाहर निकलने की कोशिश करना इस आयोजन का सबसे बड़ा कारण माना जाता है। कपड़ों के बिना प्राकृतिक रूप में कुछ समय के लिए जीना। समान विचारधारा वाले लोगों के बीच रहना। ये भी एक उद्देश्य होता है। क्या भारत में न्यूड पार्टी की अनुमति है? भारत में कानूनी और सांस्कृतिक कारणों से सार्वजनिक रूप से न्यूड पार्टी की अनुमति नहीं है। यह प्रैक्टिस ज्यादातर पश्चिमी देशों या इंटरनेशनल न्यूडिस्ट कम्युनिटी तक सीमित है। हालांकि, कहीं-कहीं चोरी छिपे इस तरह के आयोजन की खबरें आती रहती है। …………………………………. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’…लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े बुलाया: ड्रग्स परोसे जाने का दावा; पोस्टर वायरल होते ही बवाल, कांग्रेस बोली- आयोजन होने नहीं देंगे रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट मामले के बाद अब न्यूड पार्टी को लेकर विवाद हो रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी के आयोजन का अलग-अलग नामों से पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े शामिल होने को कहा गया है, अब इसे लेकर बवाल मच गया है। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *