छत्तीसगढ़ में नक्सली और सरकार के बीच बातचीत को लेकर चर्चा है, लेकिन इन सबके बीच बीजापुर में नक्सलियों ने एक ग्रामीण का कुल्हाड़ी से गला काट दिया। घर में घुसकर ग्रामीण की हत्या की है। मामला जांगला थाना क्षेत्र का है। वहीं दूसरी वारदात दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र की है। एक शख्स की नक्सली पैटर्न में हत्या की गई है। कुछ साल पहले नक्सलियों ने बेटे की हत्या की थी। अब उसी पैटर्न पर पिता की भी हत्या हुई है। घर से थोड़ी दूर में खून से सनी लाश मिली है। शख्स की हत्या नक्सलियों के पैटर्न पर हत्या हुई है, लेकिन जमीन विवाद की भी बात भी सामने आ रही है। पुलिस जांच कर रही है। राज्य गठन के बाद से 25 साल में बस्तर के अलग-अलग जिलों में 1820 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई है। वहीं इसी साल 10 शिक्षादूतों को कुल्हाड़ी से काटा गया। पहली वारदात- बीजापुर में घर से घसीटकर ले गए, फिर मार डाला पहली वारदात बीजापुर के जांगला थाना क्षेत्र के बेंचरम की है। मंगलवार (16 सितंबर) की रात हथियारबंद नक्सली ग्राम बेंचरम पहुंचे। इस वक्त दशरू राम ओयाम (36) घर पर था। नक्सलियों ने ग्रामीण को घर से घसीटकर बाहर निकाला, फिर कुल्हाड़ी से काट डाला। मर्डर के बाद लाश को बाहर ही फेंककर भाग गए। परिजनों ने हत्या की सूचना जांगला पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इस मामले में मर्ग और अपराध दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। दूसरी वारदात- दंतेवाड़ा में भी गला काटकर हत्या दूसरी वारदात दंतेवाड़ा जिले के नीलावाया गांव की है। पटेलपारा का रहने वाला बंडी कोर्राम (55) अपने किसी परिचित के साथ घर से बाहर गया हुआ था। रात में उसके परिचित ने घर के पास छोड़ दिया था, लेकिन कुछ देर बाद उसकी हत्या हो गई। मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है। परिजनों के मुताबिक जब बंडी अपने घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गई। कुछ देर बाद बंडी की लाश घर के पास मिली। गांव वालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पहले नक्सलियों ने बेटे को मार डाला था बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले नक्सलियों ने मृतक के बेटे की हत्या कर दी थी। वहीं अब पुलिस आपसी रंजिश और नक्सल एंगल दोनों तरह से मामले की जांच कर रही है। हालांकि ASP आरके बर्मन ने नक्सल वारदात से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि, आपसी रंजिश की वजह से हत्या हुई है। जांच जारी है। एक साल में 10 शिक्षादूतों की नक्सलियों ने की हत्या बस्तर में नक्सलियों ने एक साल में 10 शिक्षादूतों की हत्या की है। इसमें बीजापुर में 5, सुकमा में 3 और नारायणपुर में 2 को मिलाकर 10 शामिल हैं। नक्सलियों ने कुल्हाड़ी और चाकू से गला रेता। आदिवासी अंचल में शिक्षा की लौ जलाने वालों की हत्या की। पढ़ें पूरी खबर… 25 साल में 1821 लोगों की हत्या बता दें कि, नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक यानी पिछले 25 सालों में बस्तर के अलग-अलग जिलों में कुल 1821 लोगों की हत्या की है। इनमें आम नागरिक समेत जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा हत्या बीजापुर जिले में ही हुई है। पढ़ें पूरी खबर… ……………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को धारदार हथियार से मार डाला: सुकमा में मुखबिरी के शक में वारदात; 25 सालों में 1800 से ज्यादा हत्याएं छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। उन पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है। मरने वालों के नाम पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र बताए जा रहे हैं। घटना केरलापाल थाना इलाके के सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा की है। पढ़ें पूरी खबर…
बस्तर में 2 लोगों का कुल्हाड़ी से गला काटा:बीजापुर में घसीटकर ले गए नक्सली, दंतेवाड़ा में भी मर्डर, शांति-वार्ता लेटर के बीच डबल वारदात

















Leave a Reply