नेता प्रतिपक्ष कौन, फैसला आज:कांग्रेस ने पहले संदीप साहू, फिर आकाश तिवारी को बनाया रायपुर निगम का नेता प्रतिपक्ष

पीसीसी और जिला कांग्रेस के फैसले पर पांच पार्षद बताएंगे अपनी पसंद रायपुर नगर निगम में जारी नेता प्रतिपक्ष विवाद आज खत्म हो जाएगा। निगम मुख्यालय में कांग्रेस पार्षद सभापति के समक्ष गुरुवार शाम 4 बजे उपस्थित होकर नेता प्रतिपक्ष को लेकर अपना अभिमत देंगे। अभिमत के आधार पर सभापति अपना फैसला सुनाएंगे कि पार्षद आकाश तिवारी और संदीप साहू में से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा? दरअसल, नगर निगम चुनाव होने के बाद कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के लिए पार्षद संदीप साहू का नाम घोषित किया गया। निगम ने उनके नाम की अधिकृत घोषणा की। निगम में उनके नाम से तख्ती भी लग गई। संदीप साहू निगम की सामान्य सभा की बैठक में बतौर नेता प्रतिपक्ष शामिल हुए। करीब महीनेभर बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आकाश तिवारी के नाम की घोषणा की। इससे नाराज होकर कांग्रेस के पांच पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया ​था। अब जिला कांग्रेस कमेटी ने आकाश को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए सभापति को पत्र लिखा है। नेता प्रतिपक्ष पर रोज बहस… आकाश बोले- फैसले का सम्मान करूंगा, संदीप ने कहा-पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले को कांग्रेस इनाम दे तो उदाहरण बनेगा नेता प्रतिपक्ष को लेकर गुरुवार को कांग्रेस पार्षदों के अभिमत से पहले ही हलचल तेज हो गई है। पूर्व में नेता प्रतिपक्ष बनाए गए संदीप साहू इस फैसले को लेकर बगावती सुर में नजर आ रहे हैं। फैसले से पहले संदीप साहू ने कहा- मेरी लड़ाई कांग्रेस पार्टी के लिए ही है। ये लड़ाई इसलिए है, क्योंकि पार्टी क्या उदाहरण देना चाहती है कि पार्टी के ​खिलाफ कोई चुनाव लड़े और फिर पार्टी उसे इनाम के रूप में पद दे दे। यही उदाहरण विधानसभा, लोकसभा चुनाव में भी सेट हो जाएगा। जानिए, कैसे बढ़ा ये विवाद रायपुर नगर निगम का चुनाव 11 फरवरी को संपन्न हुआ और 15 फरवरी को परिणाम आया। चुनाव में बीजेपी के 60, कांग्रेस के 7 और 3 निर्दलीय पार्षद जीते। 27 फरवरी को मीनल चौबे ने बतौर महापौर पदभार ग्रहण किया। वहीं, कांग्रेस की ओर से 18 मार्च को वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया गया। इसके बाद निगम ने उनके नाम की अधिकृत घोषणा कर दी। निगम की एक सामान्य सभा में बतौर नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू शामिल भी हुए। इसी बीच करीब महीनेभर बाद ही 17 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के 10 निगम के लिए नेता प्रतिपक्ष के नामों की घोषणा की। इस सूची में वार्ड क्रमांक-34 से कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव जीतने वाले आकाश तिवारी का नाम शामिल था। वे जीतकर आए, फिर कांग्रेस में शामिल हुए। ​यहीं से विवाद शुरू हुआ। कांग्रेस की ओर से आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस के 5 पार्षद संदीप साहू, रोनित प्रकाश जगत, दीप मनीराम साहू, रेणु जयंत साहू, जयश्री नायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस मामले में किसने क्या कहा सभापति ने कांग्रेस पार्षदों को बुलाया है। चर्चा के बाद नेता प्रतिपक्ष को लेकर घोषणा करेंगे। निगम को किसी के नाम पर आपत्ति नहीं। प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होगी। – मीनल चौबे, महापौर कांग्रेस अध्यक्ष का पत्र आने के बाद पार्षदों को बुलाया गया है। पार्टी के आदेश को लेकर वे अभिमत देंगे। इसी आधार पर फैसला होगा। – सूर्यकांत राठौर, सभापति पीसीसी ने आकाश को नेता प्रतिपक्ष बनाने का फैसला लिया है। इसीके अनुसार हमने आकाश को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के लिए निगम सभापति को पत्र लिखा है। – गिरीश दुबे, जिलाध्यक्ष कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *