छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ यात्रा का आज तीसरा और आखिरी दिन है। सचिन पायलट ने राजनांदगांव के रेवाडीह से रैली की शुरुआत की जो पूरे गुरुद्वारा चौक, मानव मंदिर होते हुए जय स्तंभ चौक सभा स्थल पहुंची। थोड़ी देर में पायलट सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ पूर्व सीएम भूपेश, दीपक बैज, टीएस सिंहदेव के साथ कई कांग्रेसी मौजूद हैं। वहीं रैली से पहले पायलट ने राजनांदगांव के निजी होटल में नेताओं से मुलाकात की थी। होटल से पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव कार ड्राइव करते हुए निकले, उनके साथ आगे की सीट में पायलट सवार थे। राजनांदगांव के बाद पायलट भिलाई में पदयात्रा करेंगे।
राजनांदगांव और दुर्ग में ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ यात्रा:रेवाडीह में रैली, थोड़ी देर बाद सभा, आज भी सचिन के पायलट बने सिंहदेव

















Leave a Reply