छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के राताखार एनीकट डैम में एक युवक और युवती ने छलांग लगा दी। जिसमें से युवक को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन युवती अभी भी लापता है। दोनों को बचाने के प्रयास में एक पुलिसकर्मी ने नदी की तेज धारा में छलांग लगा दी, वह भी डूबते-डूबते बचे। हालांकि, उनके साथी ने ट्यूब फेंककर उनकी जान बचाई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना गुरुवार 18 सितंबर की सुबह 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि युवक ने लगभग 25 फीट ऊंचे डेम से छलांग लगाई थी। डेम के ऊपर उसकी बाइक खड़ी मिली, जिससे आशंका है कि वह अकेला आया था। सबसे पहले वहां मौजूद मछुआरों ने युवक को टापू पर फंसा देखा और तुरंत 112 डायल कर कोतवाली थाने में सूचना दी। युवक को 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद बचा लिया गया है। जिसका नाम राहुल है। उसने बताया कि वह युवती से प्यार करता है, घर वालों ने शादी से मना किया तो दोनों कूद गए थे। युवती को बचाने रेस्क्यू जारी है। पुलिस कर्मी भी बाल-बाल बचे जानकारी के मुताबिक, युवक को बचाने के लिए कोतवाली थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी चंद्रकांत गुप्ता और उनके दो साथी नदी में कूद पड़े। बचाव अभियान के दौरान चंद्रकांत गुप्ता तेज धारा में बहने लगे और उनकी जान खतरे में पड़ गई। हालांकि, मौके पर मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी ने सूझबूझ दिखाते हुए उन्हें ट्यूब फेंककर सुरक्षित निकाला। फिलहाल, नगर सेना की रेस्क्यू टीम टापू पर फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। शादी से मना किया तो लगाई छलांग पूछताछ में युवक ने बताया कि युवती से वह बेहद प्यार करता था और दोनों एक दूसरे को चाहते थे घर वालों ने शादी से इनकार किया जिसके चलते दोनों डेम के ऊपर से एक दूसरे का हाथ पकड़ कर छलांग लगा दिया। युवती का अब तक पता नहीं चल सका है । युवक ने खुद का नाम काशी नगर निवासी राहुल नामदेव पिता शांति लाल बताया है। वही लापता युवती एमपी नगर अटल आवास 22 वर्षीय शीलू त्रिपाठी बताया जा रहा है। ……………………… इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… ‘हर-हर महादेव’ बोलकर एनीकट से कूदा युवक…मौत का LIVE-VIDEO:नशे में काफी देर तक हाई-वोल्टेज ड्रामा किया; दुर्ग में बचाने कॉन्स्टेबल-मछुआरों ने भी लगाई छलांग छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट पर एक युवक ने सबके सामने “हर-हर महादेव” बोलते हुए नदी में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए दो कॉन्स्टेबल भी नदी में कूद गए। लेकिन तेज धार के कारण वे उसे बचा नहीं सके। फिर स्थानीय मछुआरों ने युवक को बचाने में मदद की। पढ़ें पूरी खबर…
घर वालों ने शादी से मना किया..युवक-युवती नदी में कूदे:बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने लगाई छलांग, 5 घंटे बाद युवक मिला, युवती-लापता

















Leave a Reply