छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 4 युवकों ने मिलकर एक ड्राइवर को उसकी पगड़ी उतारकर लात घूसों से जमकर पीटा है। कोसमपाली के दीपाली होटल में ड्राइवर राजगुरु बाग सिंह (42 साल) खाना खा रहा था। तभी वहां अन्य 2 शख्स खाना खाते गाली गलौज कर रहे थे। जब कुलजीत ने उन्हें मना किया तो वे लोग उसे ही गाली देने लगे। जिसके बाद अपने 2 साथियों को बुला लिया। सभी ने मिलकर राजगुरु की दाढ़ी खींची, पगड़ी उतारा और गमछे में पत्थर लपेट कर पीटने लगे। मारपीट में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। जान से मारने की धमकी दी घटना 15 सितंबर सोमवार की है। भिलाई नेहरू नगर के रहने वाले कुलजीत सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका साथी राजगुरु मुंबई से ट्रेलर को खुद चलाते हुए मशीन का ऑर्डर लेकर जिंदल सिमेंट प्लांट आया था। जहां रास्ते में रात तकरीबन 10 बजे वह कोसमपाली के दीपाली होटल में खाना खा रहा था। तभी वहां दो शख्स आपस में खाना खाते समय गाली-गलौज कर रहे थे। जिसे सुनकर राजगुरु बाग ने उन्हें गाली-गलौज करने से मना किया। तब दोनों शख्स ने उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और अपने दो साथियों को भी बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर राजगुरु बाग के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसकी ढाढ़ी को खींचा और पगड़ी उतार दिया। हाथ-मुक्के से मारने के साथ ही गमछे में पत्थर मारकर पीटने लगे और उसे गिराकर डंडे व लात घुसों से भी जमकर पीटा। मारपीट से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। ऐसे में मारपीट को देखकर आसपास के लोगों ने जब बीच-बचाव किया, तो वे वहां से भाग गए। मारपीट में राजगुरु बाग के सिर, हाथ-छाती में चोट पहुंची। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। थाना में रिपोर्ट दर्ज घटना के बाद किसी तरह घायल को जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अगले दिन कुलजीत रायगढ़ पहुंचा और पूछताछ करने पर जानकारी हुआ कि दूसरी गाड़ी का ड्रायवर गुरकीरत, इंद्रपाल और अन्य 2 लोगों ने मारपीट की है। ऐसे में गुरुवार (19 सितंबर) को कुलजीत ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया इस संबंध में कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि गाली-गलौज से मना करने की बात पर मारपीट की घटना घटित हुई थी। घटना की सूचना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ड्राइवर की दाढ़ी खींची, पगड़ी उतारकर पत्थर से मारा:गाली देने से मना किया तो लात-घूसों से पीटा; 4 आरोपी पकड़ाए

















Leave a Reply