दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम में शुक्रवार को हिंदू युवा मंच ने प्रदर्शन किया। मंच के कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर निगम कार्यालय का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान निगम प्रशासन पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए गए। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं के हाथों में “गली-गली में शोर है, रिसाली निगम चोर है” और “रिसाली निगम मुर्दाबाद” जैसे पोस्टर थे। मंच के पदाधिकारी अमित पुरोहित ने आरोप लगाया कि नगर निगम केवल कमीशनखोरी में व्यस्त है और आम जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रहा है। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपते आ रहे हैं, लेकिन उनका समाधान नहीं होता। हिंदू युवा मंच की प्रमुख मांगों में शहर की सड़कों पर बंद पड़ी बिजली व्यवस्था को सुधारना शामिल है। मंच ने कहा कि अंधेरे के कारण महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। बड़े यूनिपोल हटाने की भी मांग इसके अलावा कृष्ण टॉकीज रोड पर लगे बड़े यूनिपोल हटाने की भी मांग की गई, जिन्हें हादसों का कारण बताया गया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो हिंदू युवा मंच एक उग्र आंदोलन करेगा। मंच का कहना है कि जनता की सहनशीलता अब समाप्त हो रही है और प्रशासन को जनता की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। इस मामवे में रिसाली नगर निगम के पीडब्ल्यूडी प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि हिंदू युवा मंच ने 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि महापौर और कमिश्नर से चर्चा कर इन सभी मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास किया जाएगा।
दुर्ग में हिंदू युवा मंच ने किया निगम का घेराव:निगम प्रशासन पर लगाया भ्रष्टाचार और लापरवाही का आरोप, जमकर की नारेबाजी

















Leave a Reply