जमीन को लेकर सड़क पर लड़ रही 2 सगी बहने..VIDEO:रिश्तेदारों ने उकसाया, कहा- आज मार ही डालो; जमीन पर लेटाकर लात से मारा

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जमीन विवाद को लेकर 2 सगी बहने बीच सड़क पर बाल खींच-खींचकर लड़ने लगी। इसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है जमीन को लेकर विवाद हुआ है। जिसके बाद एक बहन ने अपनी ही बहन को सड़क पर लेटाकर मारा। भांजी ने भी उसका साथ दिया। पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की है। बहनों की लड़ाई के दौरान रिश्तेदार भी वहां खड़े थे, जो लड़ाई रोकने के बजाय उन्हें और मारने के लिए उकसा रहे थे। वहां खड़े एक पुरुष कह रहे थे कि मारो…आज ही मार डालो। वहीं एक महिला ने भी लात से बहन को मारा। एक ही परिवार की 2 बहन और रिश्तेदार वीडियो में दिख रहे लोगों में 2 सगी बहन है जो एक दूसरे का बाल पकड़ी हुई है। एक अन्य जो बाल छुड़ाने की कोशिश कर रही वह पीड़ित बहन की भांजी है। वहीं, एक अन्य महिला जो लात से मार रही और एक पुरुष जो और मारने को कह रहा दोनों रिश्तेदार है, इसके अलावा अन्य लोग भी रिश्तेदार ही है। इसलिए लड़ रहे थे इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, पीड़ित महिला सुकमा की रहने वाली है। पति इनसे अलग ओडिशा में रहते हैं। ये अपनी मां के साथ रहती हैं। महिला का कहना है कि जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है। पीड़िता ने थाने में शिकायत की जिसके मुताबिक, पिता की मौत के बाद जमीन का बंटवारा हो चुका है। अब मेरी सगी बहन, सगी बहन की बेटी समेत परिवार के अन्य लोग कह रहे हैं कि जमीन खाली करो। हमें पूरा हिस्सा चाहिए। मां को भी मारा पीड़िता ने बताया कि मामला कोर्ट में भी है। इसी बात को लेकर 2 दिन पहले विवाद हुआ था। मेरी बहन और बहन की बेटी घर में घुसकर मेरी मां को मारे। उस वक्त मैं घर से बाहर थी। मुझे इसकी जानकारी मिली तो घर पहुंची। जिसके बाद मुझे घर के बाहर ही घेरा बनाकर पकड़ लिए थे। जमीन में पटककर मारा पीड़ित महिला का कहना है कि परिवार के जितने भी पुरुष खड़े थे वे कह रहे थे कि आज मार ही डालो। वहीं एक अन्य रिश्तेदार ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। महिला मार खाते हुए कह रही थी कि पुलिस को बुलाओ। जब एक अन्य रिश्तेदार पुलिस थाना जाने के लिए निकला तो परिवार वालों ने उसे रोक लिया और कहा कि यह पारिवारिक मामला है। थाने में हुई शिकायत पीड़ित महिला का कहना है कि उसने पुलिस थाने में लिखित शिकायत की है। हालांकि, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं हमने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *