मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के 16 जिलों- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, धमतरी और गरियाबंद में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और खुले में रहने से बचने की अपील की है। इसके अलावा बाकी जगहों पर मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।
इसके बाद अगले 4 दिनों तक प्रदेशभर में बारिश की एक्टिविटी में कमी आएगी। बारिश पर ब्रेक लगने से गर्मी-उमस बढ़ी इससे पहले रायपुर में तीन दिन के ब्रेक के बाद शुक्रवार सुबह फिर से मौसम ने करवट ली और कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई। लेकिन बाद में तेज धूप निकलने के कारण गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तेज धूप और उमस बढ़ सकती है। हालांकि, बीच-बीच में हल्की फुहारें या रिमझिम बारिश होती रहेगी। पिछले 24 घंटों के दौरान बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। कोरिया जिले के सोनहत में सबसे ज्यादा 86.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बलराम में सबसे ज्यादा बारिश, बेमेतरा में सबसे कम प्रदेश में अब तक 1061 मिमी बारिश हुई है। बेमेतरा जिले में अब तक 491.6 मिमी पानी बरसा है, जो सामान्य से 50% कम है। अन्य जिलों जैसे बस्तर, राजनांदगांव, रायगढ़ में वर्षा सामान्य के आसपास हुई है। जबकि बलरामपुर में 1470.4 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 55% ज्यादा है। क्यों गिरती है बिजली बादलों में मौजूद पानी की बूंदें और बर्फ के कण हवा से रगड़ खाते हैं, जिससे उनमें बिजली जैसा चार्ज पैदा होता है। कुछ बादलों में पॉजिटिव और कुछ में नेगेटिव चार्ज जमा हो जाता है। जब ये विपरीत चार्ज वाले बादल आपस में टकराते हैं तो बिजली बनती है। आमतौर पर यह बिजली बादलों के भीतर ही रहती है, लेकिन कभी-कभी यह इतनी तेज होती है कि धरती तक पहुंच जाती है। बिजली को धरती तक पहुंचने के लिए कंडक्टर की जरूरत होती है। पेड़, पानी, बिजली के खंभे और धातु के सामान ऐसे कंडक्टर बनते हैं। अगर कोई व्यक्ति इनके पास या संपर्क में होता है तो वह बिजली की चपेट में आ सकता है।
16 जिलों में बिजली गिरने का खतरा:उत्तरी-दक्षिणी इलाकों में तेज हवा चलेगी, बाकी जगहों पर गर्मी और उमस बढ़ेगी, 4 दिन ऐसा ही मौसम

















Leave a Reply