यूरिया की किल्लत झेल रहे किसानों को आपूर्ति के बाद भी राहत नहीं मिली है। सहकारी समिति में 267 रुपये का यूरिया 600 रुपये में बेचे जाने से परेशान किसान ने सीधे प्रदेश के कृषिमंत्री रामविचार नेताम को फोन लगा दिया। कृषि मंत्री ने सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर को कार्रवाई का निर्देश दिया। कलेक्टर ने तत्काल कृषि विभाग की टीम को सकालो भेजा। टीम ने बहुउद्देशीय सहकारी समिति के गोदाम को सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, सरगुजा में यूरिया की कालाबाजारी पर लगातार कार्रवाई के बाद भी स्थिति नहीं बदली है। यूरिया की किल्लत के कारण किसानों को हो रही परेशानी के बाद सरकार ने पहल कर यूरिया की अतिरिक्त आपूर्ति कराई एवं यूरिया सहकारी समितियों एवं दुकानदारों तक पहुंच गया है। इसके बाद भी यूरिया किसानों को मंहगे दामों में खरीदना पड़ रहा है। किसान ने मंत्री को किया फोन, तत्काल कार्रवाई
अंबिकापुर से लगे सकालो में किसानों द्वारा बनाए गए बहुउद्देशीय सहकारी समिति में 267 रुपये का यूरिया 600 में बेचा जा रहा था। इससे परेशान एक किसान ने मंत्री रामविचार नेताम को फोन कर दिया। मंत्री रामविचार नेताम ने कलेक्टर सरगुजा विलास भोस्कर को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। कलेक्टर विलास भोस्कर के निर्देश पर फर्टीलाइजर इंस्पेक्टर सोहन भगत के नेतृत्व में टीम सकालो पहुंची एवं बहुउद्देशीय सहकारी समिति के गोदाम को सील कर दिया। शनिवार को कृषि विभाग की टीम ने शनिवार को सहकारी समिति से यूरिया खरीदने वाले किसानों का बयान भी लिया है। खाद की पर्याप्त आपूर्ति, कालाबाजारी पर कार्रवाई
कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने यूरिया की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सरगुजा संभाग में यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति कर दी गई है। यूरिया की आपूर्ति के पूर्व किसान 1200 से 1500 रुपये तक प्रति बोरी यूरिया खरीदने मजबूर थे। कालाबाजारी की शिकायतों पर कई विक्रेताओं पर कार्रवाई भी हुई है, हालांकि इसमें खानापूर्ति ज्यादा हुई। गोदाम सील तो फार्म हाउस से बेच रहे यूरिया
क्षेत्र के किसानों ने बताया कि बहुउद्देशीय सहकारी समिति का संचालन करने वाले प्रभावशाली हैं। उनके द्वारा गोदाम के अलावे फार्महाउस में भी यूरिया का भंडारण किया गया है। गोदाम को सील करने के बाद फार्म हाउस से मंहगे दरों पर यूरिया बेचा जा रहा है। हालांकि इसकी तस्दीक नहीं हो पाई है।
यूरिया की कालाबाजारी, किसान ने कृृषि मंत्री को लगाया फोन:नेताम के निर्देश पर पहुंचे अधिकारियों ने सील किया सहकारी समिति का गोदाम

















Leave a Reply