सरगुजा जिले में एक 16 साल की नाबालिग लड़की को मोबाइल में रील देखने और गेम खेलने की आदत थी। जिससे घर वाले भी परेशान थे। 19 सितंबर की रात बड़ी बहन ने उसका मोबाइल छिपा दिया, जिससे नाराज होकर उसने जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। परिजनों ने बताया कि राधिका यादव उनकी सबसे छोटी बेटी है। वह 10वीं में पढ़ रही थी। तिमाही परीक्षा चल रही है इसलिए मंझली बेटी उसे मोबाइल छोड़कर पढ़ने के लिए बोल रही थी। इसे लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ। गुस्से में उसने चूहे मारने की दवा खा ली। छात्रा को मोबाइल की लत थी ग्राम अंधला की रहने वाली राधिका यादव (16 साल) अंधला हाईस्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा थी। 19 सितंबर को मोबाइल को लेकर छात्रा का उसकी बड़ी बहन से विवाद हुआ। बड़ी बहन सोनिया यादव (18 साल) ने मोबाइल देने के बजाय उसे छिपा दिया। इससे गुस्से में आई छात्रा ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से रेफर किए जाने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विवाद के बाद फोन छिपाया था राधिका यादव मोबाइल में रील देखती थी और गेम भी खेलती थी। बड़ी बहन ने उसे मोबाइल खेलने के बजाय पढ़ने के लिए कहा। दोनों के बीच विवाद हुआ तो सोनिया यादव ने मोबाइल देने के बजाय छिपा दिया। गुस्से में चूहे मारने की दवा खाई, इलाज के दौरान मौत मोबाइल नहीं मिलने से नाराज होकर राधिका यादव ने घर में रखी चूहे मारने की दवा खा ली। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तब परिजनों को उसके द्वारा जहर सेवन करने की जानकारी मिली। परिजन उसे तत्काल लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर्स ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान राधिका यादव की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया गया। मोबाइल सबके लिए खतरनाक-पिता छात्रा के पिता समय लाल यादव ने बताया कि शुक्रवार (19 सितंबर) सुबह वे खेत में घास काटने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों बहनों में मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था। बड़ी बहन ने मोबाइल छिपा दिया तो राधिका ने चूहे मारने की दवा खा ली। समय लाल यादव ने कहा कि हर घर में मोबाइल को लेकर विवाद हो रहे हैं। मोबाइल बच्चों के लिए खतरनाक है। ……………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… जहर खाने से पहले वीडियो बनाया…एक दिन बाद मौत:कहा था- जिनसे उधारी लिया वो परेशान कर रहे; रायगढ़ में पिता-बेटे समेत 3 गिरफ्तार मुझे उधारी वाले बहुत परेशान कर रहे हैं। जिसका भी पैसा लिया हूं उन्हें धीरे-धीरे कर दूंगा बोल रहा हूं लेकिन कोई मान नहीं रहा है। मरना पड़ रहा है। इतना कहने के बाद रायगढ़ के एक होटल संचालक रुपेश दीवान ने शनिवार को जहर खा लिया। हालत बिगड़ी, तो उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे रायपुर रेफर किया गया। रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…
बड़ी बहन ने मोबाइल छिपाया,छोटी ने खा लिया जहर,मौत:रील देखने की लत थी, पढ़ाई के लिए टोका तो चूहे मारने की दवा खा ली

















Leave a Reply