बस्तर की गौरवशाली सामाजिक और सांस्कृतिक परंपरा के संरक्षण के लिए बस्तर सांसद एवं दशहरा समिति अध्यक्ष महेश कश्यप के नेतृत्व में दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल मांझी-चालकी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण दिया। आमंत्रण के दौरान गृह मंत्री अमित शाह को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया तथा आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी की छायाचित्र भी भेंट किया । सांसद महेश कश्यप ने कहा कि यह आमंत्रण आम जनता की समस्याओं और सुझावों को सीधे सुनने की परंपरा को बनाए रखने के उद्देश्य से दिया गया। मुरिया दरबार का आयोजन 4 अक्टूबर को सिरहासार भवन में किया जाएगा। इस अवसर पर विष्णु देव साय, डॉ. रमन सिंह, प्रदेश उपस्थित रहेंगे।
मुरिया दरबार:केंद्रीय गृह मंत्री शाह सुनेंगे जनता की समस्याएं

















Leave a Reply