रायगढ़ के बंजारी मंदिर में जलेंगे 4 हजार ज्योत:सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती; बूढ़ी माई मंदिर में 1800 मनोकामना ज्योत जगमगाएंगे

रायगढ़ जिले के अलग-अलग देवी मंदिरों में नवरात्रि को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। शहर के प्रसिद्ध बूढ़ी माई मंदिर और बंजारी माता मंदिर में सजावट की गई है। भक्तों को माता के दर्शन अच्छे से हो सके इसे लेकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस साल बंजारी मंदिर में 4 हजार और बूढ़ी माई मंदिर में 1800 से ज्यादा मनोकामना ज्योति कलश जलाए जाएंगे। कलश यात्रा निकाली जाएगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं दो रुकना चाहते है उनके लिए मंदिर के सामुदायिक भवन में इंतजाम किया गया है। तराईमाल मंदिर से बंजारी मंदिर तक कलश यात्रा बंजारी मंदिर समिति के सदस्य पितरु मालाकार ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि का पर्व मंदिर में पूरी आस्था के साथ मनाया जाएगा। मनोकामना ज्योत जलाने के लिए मंदिर में समिति से संपर्क करना होगा। इसमें तेल के ज्योत के लिए 701 रुपए का और घर के ज्योत के लिए 1501 रुपए को रसीद कटवाना होगा। वहीं अगर कोई श्रद्धालु अपने ज्योत को देखना चाहता है तो उनका नाम सूची में नंबर हिसाब से लगा होगा और समिति के सदस्य उनके ज्योत दिखाएंगे। 21 सितंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो तराईमाल मंदिर से निकलकर मां बंजारी मंदिर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं महिला पुरूष की अलग-अलग लाइन होगी, जो बड़े आसानी से पूजा अर्चना कर मां बंजारी के दर्शन करेंगे। श्रद्धालुओं के लिए रूकने की व्यवस्था समिति सदस्य पितरू मालाकार ने बताया कि नवरात्रि के पूरे नौ दिन में 20-25 हजार से अधिक श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। ऐसे में कई श्रद्धालु दूर दराज से आते हैं, तो उनके रूकने की व्यवस्था भी है। मंदिर में सामुदायिक भवन है, जिसमें बिजली, पानी जैसी सुविधाएं है। पुलिस के जवान रहेंगे तैनात मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा के लिए बल मांगा गया है। जहां सुबह से लेकर रात तक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा समिति के सदस्य व CCTV भी सुरक्षा के लिहाज से मौजूद है। ताकि किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। बूढ़ी माई मंदिर में जलेंगे 1800 ज्योत शहर के बूढ़ी माई मंदिर को आकर्षक झालर से सजाया गया है। मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजू पांडे ने बताया कि मंदिर का रंग-रोगन पूरा हो गया है। आकर्षक लाइटों से सजावट की जा रही है। यहां 1800 से अधिक ज्योत जलाए जाएंगे। इसके अलावा वाटरप्रूफ पंडाल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *