छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में करंट लगने से 3 कबड्डी खिलाड़ियों की मौत हो गई। बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में कबड्डी मैच चल रहा था। इसी दौरान मौसम बदला और अचानक तेज आंधी-तूफान आया। तभी मैदान में लगा टेंट उड़कर 11 केवी की बिजली लाइन से टकरा गया। मामला विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का है। घटना शनिवार (20 सितंबर) की रात की है। करंट की चपेट में कुल 6 लोग आए थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को तत्काल विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया। जहां 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। पहले देखिए ये तस्वीरें- मृतकों में सभी कोंडागांव के रहने वाले- घायलों के नाम- खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती ने बताया कि 3 घायलों का इलाज जारी है। इनमें से 2 की स्थिति गंभीर है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया जा रहा है। करंट प्रवाहित टेंट की चपेट में आए जानकारी के मुताबिक ग्राम रावसवाही में नाइट कबड्डी का आयोजन किया गया था। बिजली लाइन के नीचे टेंट लगाया गया था। शनिवार रात मैच चल ही रहा था कि आंधी आई। टेंट उड़कर बिजली लाइन से टकरा गया। उसी टेंट का हिस्सा खिलाड़ियों पर गिर गया। बिजली लाइन के नीचे लगाया टेंट घटना की सूचना मिलते ही जिला भाजपा अध्यक्ष सेवक राम नेताम, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आयोजकों ने बिजली लाइन के नीचे टेंट लगाया था। ग्रामीण बोले- टेंट लगाने से मना भी किया था ग्रामीण युवा ने कहा कि गांव वालों ने यहां टेंट लगाने से मना भी किया था, बावजूद इसके आयोजन समिति ने टेंट लगाया। मृतक सतीश हमारा लीडर था। जिला पंचायत सदस्य राम चरण शोरी ने कहा कि घटना दुखद है। मृतकों के परिवार वालों को शासन से मुआवजा मिलना चाहिए। घायलों को भी सहायता मिलनी चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष सेवक राम नेताम ने कहा कि इस क्षेत्र से कई युवा खेल में आगे निकल रहे हैं। इस घटना ने दिल दहला दिया। मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। ………………………………… छत्तीसगढ़ की ये खबर भी पढ़ें… रायपुर में मेडिकल स्टोर के बोर्ड में करंट…मासूम की मौत,VIDEO: छूते ही जमीन पर गिरी बच्ची; नानी के घर आई थी छुट्टी मनाने रायपुर में 6 साल की बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि बच्ची मेडिकल स्टोर के सामने गई। कुछ सेकेंड बाद उसने मेडिकल स्टोर के बाहर लगे एडवरटाइजमेंट बोर्ड को टच किया। बोर्ड पर हाथ लगते ही वह करंट की चपेट में आ गई। पढ़ें पूरी खबर
करंट लगने से 3 कबड्डी खिलाड़ियों की मौत:कोंडागांव में आंधी-तूफान से हादसा, टेंट उड़कर हाईटेंशन लाइन से टकराया; 6 चपेट में आए, 2 गंभीर

















Leave a Reply