दुर्गा पंडाल स्थापना को लेकर दो समुदायों में तनाव:कवर्धा के कामठी में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, महिला आरक्षक घायल, पुलिस बल तैनात

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम कामठी में नवरात्रि के पहले पंडाल स्थापना को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया। शनिवार सुबह एक पक्ष द्वारा लगाए गए पंडाल को गोंडवाना समाज ने हटाने की कोशिश की, जिससे दूसरे पक्ष में आक्रोश फैल गया और विवाद उत्पन्न हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में एक महिला आरक्षक घायल हो गई, जो गर्भवती बताई जा रही है और उसके हाथ में गंभीर चोट आई है। साथ ही मौके पर मौजूद एसडीओपी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। विवाद को देखते हुए कामठी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा, प्रशासन ने विवादित धार्मिक स्थल को शासकीय घोषित कर दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला दरअसल, कामठी गांव के बीचों-बीच एक प्राचीन मंदिर है, जिसमें कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षों से वहां नियमित रूप से पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। हालांकि, हाल के कुछ वर्षों से गोंडवाना समाज इस मंदिर पर अपना अधिकार जताने लगा है। उन्होंने मंदिर का नया नामकरण कर वहां सतरंगी झंडा भी स्थापित कर दिया है। नवरात्रि पर एक बार फिर भड़का विवाद मंदिर को लेकर पटेल समाज और गोंडवाना समाज के बीच पहले से ही तनातनी बनी हुई है। पिछले साल भी दुर्गा प्रतिमा स्थापना और नवरात्रि में पूजा-अर्चना को लेकर विवाद हुआ था, जिसे पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत करा दिया था। हालांकि, दोनों समुदायों के बीच अंदरूनी नाराज़गी बनी रही और समय-समय पर तनाव का माहौल उत्पन्न होता रहा। शनिवार को एक बार फिर विवाद ने तूल पकड़ लिया और हालात तनावपूर्ण हो गए, जिससे मामला बड़े विवाद का रूप ले लिया। दीवार गिराने की कोशिश और हंगामा बताया जा रहा है कि शनिवार शाम नवरात्रि के मौके पर मंदिर परिसर में दुर्गा पंडाल लगाकर पूजा-अर्चना की तैयारी की जा रही थी। लेकिन दूसरे पक्ष ने पंडाल हटवा दिया, जिससे पहला पक्ष नाराज हो गया। गुस्से में आकर बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में जुटे और वहां हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ ने मंदिर की दीवार तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो लोग पुलिस से ही भिड़ गए। कबीरधाम पुलिस की जनता से अपील इधर, कवर्धा पुलिस ने बताया कि गलत खबर चलाकर अफवाह फैलाई जा रही है। असली मामला सिर्फ पंडाल को लेकर था। कबीरधाम पुलिस सभी लोगों से निवेदन करती है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही किसी गलत खबर को फैलाएं। गांव में शांति और भाईचारा बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन का साथ दें। कवर्धा एसपी धर्मेन्द्र सिंह छवई ने कहा, पंडाल वहीं स्थापित होगा। आस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कवर्धा कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा, दुर्गा पंडाल को लेकर दो पक्षों में विवाद था। बातचीत करने के बाद इलाके में हालात अभी शांत है। फिलहाल विवाद की संभावना नहीं है। दोनों पक्षों से बात की गई है। आगे और भी चर्चा की जाएगी। पिछले साल भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इस बात पहले से ही दोनों पक्षों से चर्चा कर रहे हैं। स्थायी समाधान के लिए दोनों पक्षों की सहमति से एक समिति बनाने को लेकर चर्चा की गई है। जिसमें निर्णय समिति करेगी। यही उसका समाधान है। ………………………………………. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें AI-कार्टून स्वरूप मां दुर्गा की प्रतिमा पर बवाल…VIDEO:विहिप नेता बोले-अपनी मम्मी-पापा की इसी तरह मूर्ति बनाकर पूजा करोगे, डॉल बनाकर आधे कपड़े पहना दिए छत्तीसगढ़ के रायपुर में भगवान गणेश की AI मूर्तियों के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने माना के मूर्तिकारों के स्टॉल पर पहुंचकर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और कार्टून जैसी प्रतिमा बनाने पर रोक लगवाई। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *