नवरात्रि पर माता गज (हाथी) पर सवार होकर आएंगी। गज पर लक्ष्मी विराजती हैं। ज्योतिषाचार्यों ने इसे वैभव, विकास और जीवन स्तर में बढ़ोतरी का संकेत बताया है। शहर के प्रमुख मंदिरों में रंगरोगन कर ज्योति कक्ष को सजाया गया है। मंदिर रंगीन रोशनी से नहाए हुए हैं। यहां के सबसे पुराने महामाया मंदिर में सबसे अधिक 11 हजार मनोकामना जोत प्रज्वलित होंगे। वहां अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन समेत कई दूसरे देशों में रहने वाले अधिक रायपुर के लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। नवरात्रि का पहला दर्शन सुबह 4.30 बजे होगा। मां महामाया सालभर के सबसे भारी स्वर्ण शृंगार में होंगी। इसके लिए रविवार की रात 12 बजे ही सेवादार जुट गए।
मां का दरबार सजा…:गज पर आईं भवानी, ये वैभव का प्रतीक

















Leave a Reply