बीजापुर के भोपालपटनम थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की बम डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल (बीडीएस) टीम ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। टीम ने चिल्लामरका और कांडलापर्ती के जंगलों में छिपाए गए पांच आईईडी को खोज निकाला। ये सभी बम सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिए गए। जांच में पता चला कि नक्सलियों ने इन बमों को सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाया था। सीआरपीएफ की सतर्कता से एक संभावित हादसा टल गया। हाल ही में चिल्लामरका और उल्लूर में सुरक्षा एवं जन-सुविधा कैंप स्थापित किए गए हैं। इन कैंपों की स्थापना के बाद से इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में वृद्धि की आशंका व्यक्त की जा रही थी। सुरक्षा बलों की निरंतर गश्त और सतर्कता से क्षेत्र में शांति बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।
CRPF ने बीजापुर में 5 आईईडी बरामद किए:चिल्लामरका और कांडलापर्ती के जंगलों में नक्सलियों ने छिपाए थे बम, सुरक्षा बलों ने किया नष्ट


















Leave a Reply