कांग्रेस ने तैयार किया बड़ा प्लान:बिजली बिल के विरोध में कांग्रेस का अनोखा आंदोलन चिमनी लेकर प्रदर्शन, बिल पटाने बैंक से लोन मांगेगी

छत्तीसगढ़ में बिजली की बढ़ी कीमतों के विरोध में कांग्रेस बड़े आंदोलन का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। कांग्रेस नेता ना सिर्फ मोमबत्ती, चिमनी, कैंडिल और मशाल लेकर प्रदर्शन करेंगे बल्कि बिल पटाने के लिए सभी बैंकों में लोन का आवेदन भी देंगे। पार्टी का आरोप है कि राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना में कटौती करने और स्मार्ट मीटर लगाने के बाद इस माह घरों में दोगुने से भी बढ़ा हुआ बिजली बिल आया है। इसे लेकर लोग बिजली दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन शिकायतकर्ताओं को उल्टे पांव लौटा दिया जा रहा है। इसे लेकर पार्टी आम जनता की आवाज बनना चाह रही है। बिजली की कीमत बढ़ने का असर भी बताया गया है कि राज्य सरकार अब तक 80 पैसे से डेढ़ रुपए प्रति यूनिट तक बढ़ा दिया गया था। जब इन सब बढ़ोतरी को जोड़ते हैं, तो लोगों पर तीन से चार गुना ज्यादा भार पड़ रहा है। पहले 400 यूनिट तक माफ थी, अब 100 यूनिट छत्तीसगढ़ में पहले 400 यूनिट तक की बिजली बिल माफ योजना लागू थी जिसे घटाकर 100 यूनिट कर दिया गया है। इसके कारण बिजली बिल बढ़ा हुआ आ रहा है। 22.5 लाख पर पड़ेगा अतिरिक्त भार राज्य में लगभग 22.5 लाख मध्यम वर्गीय परिवारों को हाफ बिजली योजना का फायदा मिल रहा था। इन परिवारों का बिजली बिल 750 से 1100 रुपए तक आता था। अब वही बिल 1700 से 2400 रुपए तक आया है। इसी तरह जिन परिवारों का बिजली बिल 1200 से 1500 रुपए के बीच होता था, लेकिन अब उन्हें 3000 से 4000 रुपए तक बिल भरना पड़ रहा है। कांग्रेस के प्रदर्शन की खास बातें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *