रिश्तेदारों ने पिता-पुत्र को बोलेरो से रौंदा Live Video:तड़प-तड़प कर गई जान, खेत में मूंगफली उखाड़ने को लेकर विवाद; 1 बेटे की हालत गंभीर

सूरजपुर जिले में मूंगफली खाने को लेकर रिश्तेदारों में विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने पिता पुत्र को बोलेरो से रौंद दिया। हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनों बाप-बेटे उछलकर नीचे गिर गए। बेटा 1 मिनट तक छटपटाता रहा। थोड़ी देर बाद दोनों की जान चली गई। मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है। वहीं, एक छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल है। तिवरागुड़ी के रहने वाले दोनों रिश्तेदारों के खेत अगल-बगल है। दोनों परिवार ने मूंगफली बोई थी, जो तैयार हो गई थी। रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी ने आरोप लगाया कि उनके खेत की मूंगफली त्रिवेणी रवि का बेटा उखाड़कर खा रहा है और उसे पीट दिया। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद मामला थाने पहुंचा। जहां थाने में भी दोनों रिश्तेदार लड़ाई करने लगे। उसके थोड़े ही देर बाद नकना चौक के पास ओमप्रकाश सोनवानी और साथियों ने दोनों पिता पुत्र के ऊपर बोलेरो चढ़ाकर उन्हें मार डाला। एक बेटा गंभीर रूप से घायल है। मूंगफली उखाड़कर खाने का आरोप लगाते हुए पीटा घटना 22 सितंबर की रात 11 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, तिवरागुड़ी निवासी त्रिवेणी रवि ने अपने खेतों में मूंगफली बोई थी जो तैयार हो गया है। खेतों की रखवाली के लिए उनका छोटा बेटा करण रवि (16 साल) सोमवार शाम गया था और खेत के किनारे बैठकर मूंगफली खा रहा था। उनके रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी ने भी पास के खेत में मूंगफली बोई थी। शाम को नर्मदा सोनवानी एवं उसके दोनों बेटे बोलेरो से खेत के पास पहुंचे और करण रवि पर मूंगफली उखाड़कर खाने का आरोप लगा उसकी पिटाई कर दी। पिता और दोनों बेटों से मारपीट करण रवि को नर्मदा सोनवानी और उसके दोनों बेटों ने राड से पीटा और उसका फोन तोड़ दिया। बीच-बचाव के लिए आए करण रवि के पिता त्रिवेणी रवि एवं उसके भाई राजा बाबू से भी मारपीट की गई। इससे तीनों को चोटें आईं। तीनों ने इसकी सूचना रामानुजनगर थाने में दी। सूचना पर रामानुजनगर पुलिस गांव में पहुंची एवं त्रिवेणी रवि सहित उसके दोनों बेटों को लेकर थाने पहुंचे। नर्मदा सोनवानी और उसके बेटों को भी थाने बुलाया गया। थाने में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। नर्मदा सोनवानी के बड़े बेटे ओमप्रकाश ने त्रिवेणी एवं उसके बेटों को बोलेरो चढ़ाकर मार डालने की धमकी दी। थाने से लौट रहे पिता-पुत्रों को कुचला रात करीब 11 बजे त्रिवेणी रवि एवं उसके दोनों बेटे बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में नकना चौक के पास बोलेरो सवार ओमप्रकाश एवं अन्य ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसकी सूचना उन्होंने रामानुजनगर थाने को दी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से यह कहकर फोन काट दिया कि वे पुलिसकर्मियों को वेतन नहीं देते। परिजनों ने बताया कि रास्ते में एक बार और बाइक सवारों पर बोलेरो चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वे बचकर निकल गए। बाइक सवार घर के पास पहुंचे, जहां पीछे से तेज रफ्तार में उनपर बोलेरो सवारों ने गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पिता-पुत्र की मौत, छोटा बेटा घायल तीनों को परिजनों ने जिला अस्पताल सूरजपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने त्रिवेणी रवि (41 साल) एवं बड़े बेटे राजा बाबू (21 साल) को मृत घोषित कर दिया गया। करण रवि को सूरजपुर जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। उसे गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर रामानुजनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। वे घटना के बाद भाग निकले। …………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… पेड़ में घुसी स्कॉर्पियो, छात्र-छात्रा की मौत, LIVE-VIDEO:नशे में थे कार सवार 5 लड़के-लड़कियां, 3 की हालत गंभीर; अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर हादसा अंबिकापुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, हादसे में 2 की मौत हो गई, 3 लोग गंभीर रूप से घायल है। 11 जुलाई की रात अंबिकापुर-बनारस मेन रोड पर रफ्तार ज्यादा होने के कारण गाड़ी बेकाबू होकर सड़क से उतरी और चठिरमा मोड़ के पास पेड़ में जा घुसी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *