छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइबर ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। ठग ने खुद को UK में पुलिस अफसर बताया, जिसके बाद युवती से दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। फिर उससे शादी कर उसे अपने साथ ले जाने के लिए भारत आने का झांसा दिया। युवती विदेश में रहने के लालच में आ गई। ठग ने युवती से कहा कि वह भारत आने के लिए निकल गया है। जिसके बाद एयरपोर्ट में पकड़े जाने के बहाने ठग ने युवती से 9 लाख 50 हजार रुपए वसूल लिए। युवती ने जेवर बेचकर ठग को पैसे दिए थे। इसके बाद आरोपी ने फोन बंद कर दिया। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। प्रेमजाल में फंसा पैसे लिए बिलासपुर के चिंगराजपारा में रहने वाली 23 साल की युवती गिफ्ट शॉप चलाती है। कुछ महीने पहले उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। सामने वाले ने खुद को UK पुलिस अफसर बताया। पहले तो युवती ने उसके कॉल को इग्नोर किया। लेकिन, युवक लगातार उससे कॉल करता रहा। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया। कथित विदेशी पुलिस अफसर ने पहले युवती से दोस्ती की। फिर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और उसके साथ शादी करने का वादा किया। विदेश में रहने के लालच में फंसी युवती युवती भी युवक की बातों में आ गई। विदेश में रहने के लालच में वो अनजान लड़के को अपना दिल दे बैठी। युवक उसे चंगुल में पूरी तरह फंसा लिया। इस दौरान उसके साथ शादी कर उसे UK में साथ रखने का झांसा दिया। युवक के बारे में बिना जाने-समझे युवती भी इसके लिए तैयार हो गई। भारत आने के बाद एयरपोर्ट में फंसने का दिया झांसा कुछ दिन पहले युवक ने इंडिया आने की बात कही। जिसके बाद उसने फिर युवती को कॉल किया। उसने बताया कि वो यहां एयरपोर्ट में फंस गया है। उसके पास दस्तावेजों की कमी है, जिसके कारण पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और उससे रुपयों की डिमांड की जा रही है। युवक ने इस बहाने युवती से रुपए मांगे। उसकी बातों में आकर युवती अलग-अलग खातों से ट्रांजेक्शन कर उसे 9 लाख 50 हजार रुपए दिए। जिसके बाद युवक ने युवती का फोन उठाना बंद कर दिया। तब युवती को ठगी का एहसास हुआ। परेशान युवती ने मामले की शिकायत थाने में की। जिस पर पुलिस ने ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया है। जेवर बेचकर युवती ने दिए रुपए जालसाज युवक पहले से युवती को चूना लगाने की प्लानिंग में था। लिहाजा, एयरपोर्ट में पुलिस के पकड़े जाने का बहाना किया, जिसके बाद वो अलग-अलग बहाने से युवती से रुपए ट्रांसफर कराता रहा। इनकी दोस्ती कुछ दिन पहले ही हुई थी। बड़ी रकम हासिल करने के बाद उसने अपना मोबाइल ही बंद कर दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने अपने जेवर बेचकर रुपए दिए हैं। ठगी की इस घटना के बाद से युवती हैरान और परेशान है। ………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रायपुर में महिला डिप्टी डायरेक्टर से 90 लाख की ठगी:फेसबुक में विज्ञापन देखकर किया रजिस्ट्रेशन, फ्रॉड बोली-6 महीने में कंपनी डबल कर देगी रकम रायपुर में आर्थिक और सांख्यिकी विभाग की डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी से करीब 90 लाख रुपए की ठगी हो गई है। फेसबुक में विज्ञापन देखकर रजिस्ट्रेशन किया था। ठगी में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने कहा था कि अगर आप हमारी कंपनी में पैसा लगाएंगी तो 6 महीने में दोगुना मुनाफा मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर…
UK पुलिस-अफसर बताकर युवती से 10 लाख ठगे:प्यार में फंसाकर विदेश में रहने का लालच दिया; एयरपोर्ट में पकड़े जाने के बहाने पैसे मांगे

















Leave a Reply