अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की ‘पुष्पा 2: द रूल’ की जितनी तारीफ की जाए कम है। ऐसा लग रहा था कि मंगलवार को 41वें दिन यह फिल्म पहली बार लाखों में कमाई करेगी। लेकिन इसके उलट फिल्म की कमाई में तगड़ा उछाल आया है। दो दिन बाद फिल्म का रीलोडेड वर्जन भी रिलीज होने वाला है।
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने मंगलवार को फिर से चौंकाया है। सोमवार को इस एक्शन फिल्म ने 1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लगने लगा था कि मंगलवार को 41वें दिन यह पहली बार लाखों में कमाई करेगी। लेकिन अल्लू अर्जुन की फिल्म ने गजब की गुलाटी मारी है। रिलीज के छठे मंगलवार को इसकी कमाई में फिर से उछाल आया है। अब दो दिन बाद शुक्रवार को फिल्म का ‘रीलोडेड’ वर्जन रिलीज होने वाला है। साथ ही 17 जनवरी को नेशनल सिनेमा लवर्स डे भी सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में बहुत आश्चर्य नहीं होगा, अगर यह फिल्म अपने 7वें वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया इतिहास लिख दे।
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा 2’ की सफलता किसी सपने की तरह है। एक ओर जहां बॉक्स ऑफिस पर ‘गेम चेंजर’ और ‘फतेह’ जैसी नई रिलीज फिल्में धाराशाई हो रही हैं, वहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म का 41 दिन बाद भी करोड़ का कारोबार करना सुखद है। यह फिल्म हिंदी वर्जन में सबसे अधिक कमाई कर रही है। इसने 41वें दिन हिंदी डब वर्जन में एक बार फिर से 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, 17 जनवरी को कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ के साथ ही राशा थडानी और अमन देवगन की ‘आजाद’ रिलीज हो रही है, जिससे इसे टक्कर मिलेगी।
‘पुष्पा 2’ कलेक्शन डे 41
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने मंगलवार को देश में 1.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इसमें से हिंदी वर्जन में इसने 1.25 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि मूल भाषा तेलुगू में इसने सिर्फ 25 लाख का बिजनस किया है। देश में 41 दिनों में फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन अब 1223.00 करोड़ रुपये है।
‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में कमा लिए हैं 804.53 करोड़
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर फिल्म ने 41 दिनों में सबसे अधिक 804.53 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी डब वर्जन से की है। तेलुगू वर्जन से इसने 338.09 करोड़ रुपये कमाए हैं। तमिल से 58.46 करोड़ रुपये का बिजनस हुआ है। जबकि मलयालम से 14.15 करोड़ और कन्नड़ से 7.77 करोड़ का कारोबार हुआ है।
‘पुष्पा 2’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 41
‘पुष्पा 2’ देश में जहां कमाई का इतिहास रच चुकी है, वहीं वर्ल्डवाइड कमाई में नंबर-1 इंडियन फिल्म बनने की इसकी आस अभी भी अधूरी है। 41 दिनों में 1728 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ अभी तीसरे नंबर पर है। टॉप-3 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर 1788.06 करोड़ की ग्रॉस कमाई के साथ ‘बाहुबली 2’ का नाम है, जबकि 2070.30 करोड़ के साथ ‘दंगल’ नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज है। प्रभास की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ‘पुष्पा 2’ को अभी 60.06 करोड़ की जरूर और है।
7वें वीकेंड में फिर से धमाल मचा सकती है ‘पुष्पा 2’
‘पुष्पा 2’ को शुक्रवार को ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ से भले ही चुनौती मिलने वाली है। लेकिन यह फिल्म आने वाले वीकेंड में अपना जादू बिखेर सकती है। दरअसल, मेकर्स जहां फिल्म में 20 मिनट का एक्सट्रा फुटेज जोड़कर 17 जनवरी को ‘पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड’ रिलीज कर रहे हैं, वहीं नेशनल सिनेमा डे के कारण शुक्रवार को 99 रुपये की रियायती दर पर टिकट मिलेंगे। इसका फायदा अल्लू अर्जुन की फिल्म को मिल सकता है। ‘गेम चेंजर’ और ‘फतेह’ पहले ही पस्त हो चुकी है, ऐसे में आने वाला वीकेंड ‘पुष्पा 2’ के लिए कमाई में तगड़ा उछाल लेकर आने वाला है।
Pushpa 2 Collection: ‘पुष्पा 2’ ने मंगलवार को मारी गुलाटी, 41वें दिन फिर उछली कमाई, 2 दिन बाद रीलोड की तैयारी
Related Posts
iPhone 15 हुआ OnePlus 12 से भी सस्ता, Republic Day Sale में औंधे मुंह गिरी कीमत
iPhone 15 की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। एप्पल का यह आईफोन OnePlus 12 से भी सस्ते में मिल रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर चल रहे सेल…
छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2024-25 में पद्म श्री अनुज शर्मा की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर
दायरा बैंड ‘ऐसा जादू है मेरे बस्तर में’ की शानदार प्रस्तुति, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने भी थामा माइक: थिरके छत्तीसगढ़ के…