कवर्धा पुलिस ने 1 करोड़ 84 लाख रुपए की ठगी करने वाले 9 साल से फरार चिटफंड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र के रहने वाले आरोपी पंचू पनधारे ने 1440 निवेशकों से ठगी की थी। मामला भोरमदेव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पंचू ने 2016 में लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 34 (सामूहिक अपराध), इनामी चिटफंड, धन परिचालन अधिनियम की धारा 3, 4, 5 और छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने गोंदिया से किया गिरफ्तार पुलिस लगातार आरोपी को तलाश कर रही थी। सोमवार को पुलिस टीम ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और कवर्धा लेकर आई। कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। साथ ही निवेशकों की रकम वापस दिलाने के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी चिटफंड कंपनी में निवेश करने से पहले उसकी वैधता की जांच जरूर करें।
9 साल से फरार चिटफंड आरोपी गिरफ्तार:कवर्धा में 440 निवेशकों से की थी 1.84 करोड़ की ठगी, महाराष्ट्र से पकड़ाया

















Leave a Reply