ट्यूब-प्लाईवुड के सहारे नाला पार कराया शव,VIDEO:बलौदाबाजार में पुलिया निर्माण अधूरा, सरपंच बोले- बरसात में ग्रामीणों को उठानी पड़ती है तकलीफ

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार ज़िले के पलारी ब्लॉक स्थित छेरकाडीह गांव में एक महिला की बीमार होने के चलते मौत हो गई। मायके में निधन के बाद उसका शव ससुराल ले जाने के लिए ग्रामीणों को ट्यूब और प्लाईवुड का सहारा लेना पड़ा, क्योंकि रास्ते में एक उफनता नाला था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय टिकेश्वरी निषाद 16 सितंबर को इलाज के लिए अपने मायके छेरकाडीह गांव आई थीं। वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं। बुधवार देर रात उनका निधन हो गया। आज (गुरुवार) सुबह, भारी बारिश के चलते नाला उफान पर था, जिससे सामान्य मार्ग बाधित हो गया था। ऐसे में परिजन और ग्रामीणों ने शव को एक प्लाईवुड की चादर पर रखकर नीचे ट्यूब लगाई और उसे तैराते हुए नाले के पार पहुंचाया। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके ससुराल भवरगढ़ ले जाया गया। देखिए पहले ये तस्वीरें… शव को ले जाना था ससुराल दरअसल, छेरकाडीह गांव के बीचोंबीच नाला पड़ता है। एक ओर स्कूल, दुकानें हैं। जबकि दूसरी ओर भी कुछ ग्रामीण रहते हैं। इसी हिस्से में टिकेश्वरी निषाद का परिवार रहता है। मौत के बाद उसके शव को ससुराल ले जाना था। लेकिन नाले का जलस्तर बढ़ने से लोगों को परेशानियों हो रही थी। निजी वाहन से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया हालांकि, बाद में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर ट्यूब और प्लाईवुड का सहारा लिया गया। प्लाईवुड पर शव को रखकर नाला पार किया गया। जिसके बाद निजी वाहन से डेथ बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। मांग के बाद भी नहीं बन पाया पुलिया ग्रामीणों ने बताया कि नाले पर पुलिया निर्माण की मांग कई बार की गई है। लेकिन अब तक नहीं बन पाया है। सरपंच जयन साहू ने बताया कि हर साल बारिश के मौसम में इस नाले के कारण ऐसी समस्याएं आती है। उन्होंने नाले पर पुल बनाने की मांग करते हुए कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण आज भी ग्रामीणों को ऐसी दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, जनपद सीईओ पन्ना लाल धुर्वे ने कहा कि पुलिया निर्माण का अन्य योजना के तहत प्रस्ताव भेजा जाएगा जिससे पुलिया निर्माण कार्य हो जाए । ……………………… इस तरह की यह खबर भी पढ़ें… महिला के शव को कचरा गाड़ी से अस्पताल भेजा…VIDEO:कोरबा में मिली थी अधजली लाश; एम्बुलेंस नहीं मिली, पुलिस ने नगर पालिका की गाड़ी बुलाई छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक महिला की अधजली लाश उसके घर के पीछे मिली। इस दौरान जांच के लिए पहुंची पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। एम्बुलेंस या शव वाहन नहीं मिली तो पुलिस ने नगर पालिका की कचरा गाड़ी बुलाई। फिर प्लास्टिक से लपेटकर शव को कचरा गाड़ी में रखवाया। कचरा गाड़ी ही महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना का वीडियो वायरल हो गया। मामला बाकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *