बलरामपुर-रामानुजगंज के थाना चांदों क्षेत्र में एक छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। ग्राम माकाजी निवासी राजेश खैरवार को गिरफ्तार किया गया। घटना 16 जुलाई 2025 की रात 9:00 से 10:30 बजे के बीच की है। पीड़िता ने अपने पति के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी ने उसके घर के बाहर जबरदस्ती पकड़कर अनुचित हरकत की और जान से मारने की धमकी दी। थाना चांदों में अपराध क्रमांक 37/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 25 सितंबर 2025 को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। मामला धारा 64(1), 351(3) BNS के तहत दर्ज है।
बलरामपुर में छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार:पीड़िता ने पति के साथ दर्ज कराई शिकायत, चांदों पुलिस ने कुछ घंटों में दबोचा

















Leave a Reply