भास्कर न्यूज| महासमुंद/ कोमाखान अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा कोमाखान के अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पटपरपाली में शुक्रवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएससी की उपयोगिता, केसीसी लोन के बारे में, किसानों को धान खरीदी, खाद वितरण के बारे में जानकारी दी गई। समिति में कुल 2282 किसान पंजीकृत है जिसमे वित्तीय वर्ष 2024-25 में 843 सदस्यों को 3.94 करोड़ का ऋण वितरण किया गया है। समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष कमलेश कुमार टाण्डेय ने कहा कि समिति शासन की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का माध्यम है। सहकारी समिति की आमसभाएं किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने, समिति के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा करने, वार्षिक बजट को मंजूरी देने और ऋण नीतियों पर निर्णय लेने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच हैं। समिति किसानों के लाभ और समिति के विकास के लिए हर संभव मदद करेगी। किसानों को कम लागत अधिक उत्पादन कर आर्थिक लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी और धान पंजीकरण के बारे में किसानों को जानकारी दी और समर्थन मूल्य व बोनस के बारे में व शासन की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और सुझाव दिए। इस कार्यक्रम से कृषकों में जागरूकता का संचार होगा। आमसभा में उपस्थित समिति क्षेत्र के कृषकों सहित सदस्यों ने सर्वसम्मति से वित्त पत्रक व आगामी बजट का अनुमोदन किया गया। इस मौके पर सभापति शिवलाल साहू, मनोहर ठाकुर सुरित साहू, विश्वनाथ साहू, कनक साहू, छेदुराम साहू, छगन साहू, चुनराम साहू, मनोज चन्द्राकर, कम्प्यूटर आपरेटर टिकेश्वर साहू, सुरेन्द्र साहू, युगल पाड़े, पिनेश्वर चक्रधारी, विनोद साहू, योगेश साहू, सुंदर साहू, चंद्रहास साहू सहित अन्य मौजूद थे।
किसानों को लोन, धान खरीदी और खाद वितरण की जानकारी दी गई

















Leave a Reply