महासमुंद| ग्राम खरोरा के बस्ती पारा में सार्वजनिक नव दुर्गोत्सव समिति आज 27 सितंबर को मां के दरबार में 56 भोग प्रसाद का वितरण करेंगे। तुषार कन्नौजे और उसके परिवार प्रसादी वितरण करेंगे। बाना का कार्यक्रम भक्तगण करेंगे। इसकी प्रारंभिक तैयारी शुरू हो चुकी है। मां के दरबार में 57 आस्था के ज्योत गांव के भक्तो ने प्रज्वलित की है। गांव के चारों ओर उत्सव का माहौल है। सांग के कार्यक्रम मे उपस्थित होने की अपील समिति के सचिव संदीप चंद्राकर ने सभी भक्त जनों से की है।
पंडाल मे जल रहे हैं 57 मनोकामना ज्योत

















Leave a Reply