कांकेर जिले में अज्ञात शख्स ने एटीएम में घुसकर दूसरों के अकाउंट से पैसे निकाले है। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि युवक ने एटीएम धारकों के पीछे खड़े होकर पहले उनकी जानकारी जुटाई फिर उनके जाने के बाद पैसे निकाल लिए। मामला चारामा थाना क्षेत्र का है। युवक ने अलग-अलग किश्तों में करीब 27,500 रुपए निकाले है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि थाने में शिकायत को 12 दिन हो गए है पर अभी तक अज्ञात आरोपी नहीं पकड़ा गया है। पीछे खड़े होकर जानकारी जुटाई फिर जाने के बाद खुद निकाला पैसा यह घटना 11 सितंबर को हुई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अज्ञात व्यक्ति एटीएम धारकों के पीछे खड़ा होकर उनसे संबंधित जानकारी जुटा रहा था। बाद में उसने खुद एटीएम का इस्तेमाल कर पैसे निकाल लिए। जिसके बाद उसने चालाकी से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम से 27,500 रुपए निकाल लिए। लगभग 5 मिनट के इस वीडियो में वह दो से तीन लोगों के पास घूमकर जानकारी लेते हुए दिखाई दे रहा है। चारामा के रहने वाले शिकायतकर्ता सद्दाम खान ने बताया कि उनके भारतीय स्टेट बैंक, चारामा ब्रांच के खाता क्रमांक *******6640 से 11 सितंबर को कुल 27,500 रुपए निकाले गए। यह राशि दोपहर 3:53 से 4 बजे के बीच तीन बार में 9,000 रुपए और एक बार में 500 रुपए के रूप में निकाली गई। अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही पुलिस सद्दाम खान ने 15 सितंबर को कांकेर पुलिस थाना और एसबीआई शाखा को इस धोखाधड़ी की सूचना दी। पुलिस थाना कांकेर और चारामा में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक अज्ञात आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… चोर ने ATM से पैसे चुराने का LIVE डेमो दिखाया…VIDEO:रायपुर पुलिस के सामने बताया कैसे चुराया, यूट्यूब से देखकर सीखा था चोरी का तरीका रायपुर में महाराष्ट्र के नागपुर के एक चोर ने ATM में काली पट्टी लगाकर 78 हजार 900 रुपए चुरा लिए। आरोपी ने 6 लोगों के अकाउंट से रुपए चुराए थे। पुलिस ने चोर को नागपुर से गिरफ्तार कर उसी ATM में लेकर गई, जहां से पैसे चुराए थे। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। इस दौरान आरोपी ने ATM में किस तरह से काली पट्टी फंसाकर चोरी की थी, उसको पुलिस के सामने लाइव डेमो देकर बताया। साथ ही पुलिस को बताया कि चोरी करने से पहले उसने यूट्यूब से कई वीडियोज देखे। उन्हीं वीडियो से सीखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी खबर…
ATM में पीछे खड़े होकर अकाउंट नंबर-पासवर्ड देखा:फिर खुद पैसे निकाले; अज्ञात शख्स को ढूंढ रही कांकेर पुलिस

















Leave a Reply