BJP बोली-बाजार में बचत उत्सव की धूम:बिरगांव की सड़कों पर निकले विधायक ने कारोबारियों-खरीददारों से की चर्चा, जीएसटी रिफॉर्म पर लोगों ने जताया आभार

केंद्र सरकार की तरफ से लागू नए GST 2.0 में दरों को लेकर छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार अभियान जारी है। सीएम-मंत्री और सांसद के बाद अब सड़कों पर विधायक उतरे आए हैं। वे कारोबारी और खरीददारों से चर्चा कर रहे हैं और GST 2.0 के तहत दरों में हुए संशोधन पर सामान मिल रहा है या नहीं? इसकी जानकारी ले रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को बिरगांव बाजार में भाजपा की ओर से आयोजित बचत उत्सव में बड़ी संख्या में दुकानदार और ग्राहक शामिल हुए। ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि बाजार में बचत उत्सव की खुशी की लहर हर ओर दिखाई दे रही है। उन्होंने जीएसटी के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी दुकानदार और ग्राहकों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। चैंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी ने कहा कि मोदी सरकार की यह बड़ी सौगात हर वर्ग के लिए फायदेमंद है। उन्होंने बताया कि इससे उद्योग और व्यापारिक वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा। वहीं, बीजेपी जीएसटी रिफॉर्म संयोजक ललित जैसिंघ ने कहा कि सभी दुकानों में स्टिकर लगाने का कार्यक्रम जारी है और बड़ी दुकान से लेकर छोटी दुकान तक सभी में मुस्कान और उत्साह दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, चैंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ, खेमकुमार सेन, बीजेपी जिला मंत्री संजय तिवारी, विक्रम सिंह ठाकुर, बिरगांव मंडल अध्यक्ष योगेश साहू, भागीरथी यादव, ओम प्रकाश साहू, पुनाराम साहू, रमाशंकर देवांगन और नारायण सेन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *