कांग्रेस बोली- कटघोरा गोलीकांड का मास्टरमाइंड BJP नेता:लव-जिहाद का आरोप, कोर्ट में शादी के लिए आवेदन से पहले हमला, यूपी से बुलवाए थे शूटर

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कथित लव जिहाद के आरोप के बीच युवक के घर फायरिंग हुई थी। 25 सितंबर को ग्राम कसनियां के रहने वाले मेमन परिवार के घर शूटरों ने देसी कट्टे से गोली चलाई और भाग गए थे। पुलिस ने 3 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया था, वहीं मुख्य आरोपी शक्ति सिंह को 27 सितंबर की रात पकड़ा है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। शक्ति सिंह ने ही उत्तर प्रदेश से शूटर बुलवाकर वारदात को अंजाम दिया था। इधर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोपी शक्ति सिंह को भाजपा का मंडल महामंत्री बताया है। हालांकि, बीजेपी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं पीड़ित परिवार ने बताया था उनके बेटे ने हिंदू युवती से कोर्ट मैरिज के लिए हाईकोर्ट से आदेश लेकर आए थे। कोर्ट के आदेश के तहत अपर कलेक्टर के यहां आवेदन लगाए थे। लेकिन अपर कलेक्टर ने आवेदन खारिज कर दिया था। इसके बाद कोरबा जिला कोर्ट में आवेदन लगाने वाले थे। इससे पहले फायरिंग हुई। जानिए क्या है पूरा मामला ग्राम कसनियां में सिकंदर मेमन अपने परिवार के साथ रहते हैं। मकान के सामने ही उनकी एक दुकान है। गुरुवार (26 सितंबर) की रात परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे। तभी लगभग 9:45 बजे उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इस पर वे घर से बाहर निकले। इस दौरान एक बाइक सवार युवक घर के सामने खड़ा था। परिवार के सदस्यों को बाहर निकलते देख उसने दूसरी बार गोली चला दी। फायरिंग होते देख परिवार के सदस्य तुरंत घर के अंदर चले गए। बदमाशों की चलाई गई एक गोली शटर में जा लगी, जबकि दूसरी गोली दरवाजे के पार हो चुकी थी। गनीमत रही कि परिवार के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आई। भागते वक्त लोगों ने आरोपी को पकड़ा घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश भाग रहा था, लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया। उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए कपड़े भी बदल लिए थे। लेकिन इलाके के लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के शूटर दुर्गेश पांडे और कोरबा शहर के हर्ष सिंह और आशीष जांगड़े को गिरफ्तार कर लिया था। इनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है। मुख्य आरोपी शक्ति सिंह 27 सितंबर को पकड़ाया है। युवक बोला- पहले से मिल रही थी धमकियां तौसीफ मेमन ने बताया कि उनका हिंदू लड़की से शादी को लेकर जो मामला चल रहा है, उसे लेकर वे पहले हाईकोर्ट गए थे। कोर्ट ने उन्हें स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत विवाह करने का सुझाव दिया था। इसके बाद उन्होंने अपर कलेक्टर कार्यालय में शादी के लिए आवेदन भी दिया था, लेकिन 18 सितंबर को वह आवेदन खारिज कर दिया गया। तौसीफ ने कहा हम गुरुवार को जिला अदालत (डिस्ट्रिक्ट कोर्ट) में दोबारा आवेदन देने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही हमारे घर पर फायरिंग हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी उन्हें फोन और वॉट्सऐप के जरिए धमकियां मिल रही थीं। धमकी देने वाला खुद को विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा बता रहा था। तौसीफ ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। कोरबा SP सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि मुख्य आरोपी शक्ति सिंह और उसका साथी गोलू दास महंत पकड़ा गया है। अब तक इस मामले में 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस मुख्य आरोपी से पूछताछ कर रही है। घर से कॉलेज जाने के नाम पर निकली थी छात्रा कटघोरा की रहने वाली कॉलेज की छात्रा 21 अप्रैल 2025 को घर से कॉलेज जाने के नाम पर निकली थी, जिसके बाद वो लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन छात्रा नहीं मिली। इससे परेशान होकर उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। कोलकाता में युवक-युवती ने किया निकाह जांच के दौरान पता चला कि युवती को तौसीफ मेनन के साथ कोलकाता में देखा गया है, जहां कथित रूप से मस्जिद में निकाह कराया गया है। पुलिस ने दोनों को कोरबा लाकर पूछताछ की, फिर युवती को तौसीफ के घर भेज दिया गया। हिंदू संगठनों के हस्तक्षेप पर कोरबा के सखी सेंटर में रखा गया। इसके बाद तौसीफ ने खुद को युवती का पति बताते हुए हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने 15 मई को याचिकाकर्ता को एक लाख रुपए की राशि जमा करने के निर्देश दिए थे। रकम जमा होने के बाद केस की सुनवाई हुई। युवती और उसके माता-पिता भी हाईकोर्ट में उपस्थित हुए थे। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए युवक-युवती की शादी को वैध नहीं ठहराया था। कोर्ट यह भी कहा था कि युवक-युवती दोनों बालिग हैं, इसलिए दोनों स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत विवाह करने के लिए स्वतंत्र हैं। इसी आदेश के तहत तौसीफ मेमन ने कोरबा विवाह कार्यालय में आवेदन दिया था। हालांकि, परिवार और कुछ हिंदू संगठनों की आपत्ति के चलते यह आवेदन निरस्त कर दिया गया। अब करीब 2 महीने बाद दोबारा विवाह के लिए आवेदन करने की तैयारी की जा रही है। नाम और पहचान छिपाकर विवाह करने का आरोप युवती के परिजन के वकील ने बताया कि युवक ने नाम छिपाकर शादी की है, जो अवैधानिक है। लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। उन्होंने लव जिहाद के आरोप लगाए। कोर्ट ने सुनवाई के बाद लड़की को सखी सेंटर में रखने का निर्देश दिए हैं। कांग्रेस ने मुख्य आरोपी को बताया बीजेपी नेता इस मामले पर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा- ये है बीजेपी का असली चेहरा, कटघोरा गोलीकांड का मास्टरमाइंड निकला शक्ति सिंह। अपराधी शक्ति सिंह कोसाबाड़ी मंडल का महामंत्री है। विष्णुदेव साय सरकार में गोली बंदूक का चलन बढ़ने का मूल कारण अब सामने आया, जहां सत्ता धारी पार्टी के लोग ही अवैध कट्टे और बंदूक से सुपारी किलिंग कराने लगेंगे तो कानून व्यवस्था का मजाक बनना तो सामान्य बात है। ………………………………….. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. लव-जिहाद के आरोप के बीच युवक के घर फायरिंग:एक गोली शटर,दूसरी दरवाजे से निकली; कोरबा कोर्ट में शादी के लिए देने वाले थे आवेदन छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक व्यवसायी के मकान पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। देसी कट्टे से चली एक गोली दुकान के शटर में लगी, जबकि दूसरी गोली दरवाजे के पार हो गई। लोगों की सूझबूझ और साहस से बस में सवार होकर भाग रहा एक आरोपी पकड़ा गया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *