बिलासपुर में युवतियों की गुंडागर्दी का VIDEO:युवकों को रोककर मांगे पैसे, विरोध करने पर की मारपीट, आंखों में झोंका मिर्च पाउडर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 2 युवतियों ने युवकों के साथ मारपीट की है। पैसे नहीं देने पर उन्होंने 2 युवक को थप्पड़ मारा, फिर आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी तक युवकों ने थाने में इसकी शिकायत नहीं की है। मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां शहर में संदिग्ध रूप से घूमती हैं। दोपहर में छत्तीसगढ़ भवन और रात में सिरगिट्‌टी क्षेत्र में लड़कों के साथ घूमती नजर आती हैं। शनिवार की रात बाइक सवार दो युवक बस स्टैंड रायपुर रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों युवतियां स्कूटी पर सवार होकर आई। उन्होंने लड़कों को रोक लिया और पैसे मांगने लगे। फंसाने की धमकी देकर जड़े थप्पड़, आंख में डाला मिर्च पाउडर इस दौरान युवकों ने उनका विरोध किया, तब युवतियां उन्हें फंसाने की धमकी देने लगीं। युवक चिल्लाते हुए फंसाने का आरोप लगाया। तब युवती ने उसे थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद उसने युवक के मुंह पर मिर्च पाउडर छिड़क दी, जिससे युवक दूर भाग गया। वहीं, दूसरी युवती ने बाइक पर बैठे युवक की पिटाई शुरू कर दी। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दो युवतियों से विवाद करते दिखाई दे रहा है। वह चीख-चीखकर युवतियों पर फंसाने का आरोप लगाता नजर आया। इस दौरान एक युवती ने उसे तमाचा मार दिया। तभी दूसरी युवती पीछे से आकर युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर डालती नजर आ रही है। युवक चीखते हुए पीछे हटा। तब युवती बाइक पर बैठे दूसरे युवक के पास पहुंच गई और उसको भी तमाचा जड़ दिया। जबकि दूसरी ने बाइक पर बैठे युवक की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। करीब 16 सेकेंड के इस वीडियो में युवकों की बाइक का नंबर स्पष्ट देखा जा सकता है। वहीं, युवतियों की स्कूटी का नंबर कपड़े से ढंका हुआ है। किसी ने नहीं की शिकायत वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मारपीट और मिर्ची पाउडर डालने की शिकायत नहीं मिलने की बात कही है। सिरगिट्‌टी टीआई किशोर केंवट ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो के जरिए युवकों के साथ ही युवतियों की जानकारी जुटाई जाएगी। …………………….. मारपीट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड को बांधकर पीटा…VIDEO:सरपंच की भतीजी के साथ पकड़ाया, लड़की के भाई ने बरसाई-लाठियां; बचाने आई प्रेमिका की भी पिटाई छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आधी रात को गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड को परिजनों ने बांधकर पीटा। इस दौरान प्रेमी को बचाने आई प्रेमिका पर भी डंडे बरसाए गए। युवक को लाठी-डंडे से इतना पीटा गया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामला चलगली थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *