मिशन तालीम से 700 छात्रों को 50 लाख की स्कॉलरशिप:शिक्षा के क्षेत्र में ज़कात फाउंडेशन की बड़ी पहल,अध्यक्ष बोले-राशि नहीं,यह है उम्मीदों का सफर

छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन द्वारा “मिशन तालीम” के अंतर्गत राजधानी रायपुर में एजाज़ी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 700 छात्र-छात्राओं को कुल 50 लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। छात्रवृत्ति पाने वाले छात्रों में एमबीबीएस के 5, सीए के 3, सीएमए का 1, इंजीनियरिंग के 15, पीएचडी के 2 और अन्य 100 कॉलेज छात्र शामिल थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि, जीएसटी विभाग के सेवानिवृत्त कमिश्नर ए. एच. खान ने कहा कि मेहनत से ही सफलता मिलती है और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए खुद रास्ता बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने बच्चों के लिए अपने घर पर लाइब्रेरी भी बनाई है, जिसका उपयोग पंजीयन के बाद किया जा सकता है। ए. ओ. लॉरी बोले- सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता कार्यक्रम में उप संचालक, रोजगार विभाग के ए. ओ. लॉरी ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। बच्चों को ई-रोजगार ऐप में पंजीयन कर रोजगार के अवसर तलाशने चाहिए। उन्होंने नवोदय विद्यालय में चयनित बच्चों को 10,000 रुपए की व्यक्तिगत छात्रवृत्ति देने की घोषणा भी की। ज़कात फाउंडेशन के अध्यक्ष सैय्यद अकील अहमद ने बताया कि 11 साल पहले रमज़ान के दौरान जमा हुई 9 लाख रुपए की ज़कात से इस फाउंडेशन की शुरुआत हुई थी, जो अब बढ़कर 50 लाख रुपए तक पहुंच चुकी है। उन्होंने इसे सिर्फ “रकम नहीं, बल्कि उम्मीदों का सफर” बताया। इल्म, मेहनत और तकनीक से बनेगा बच्चों का सुनहरा भविष्य हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हाजी असलम खान ने कहा कि “इल्म के बिना तरक्की संभव नहीं”, इसलिए बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। जनाब इरफान बुखारी ने कहा कि आने वाला समय आईटी का है, और जो बच्चे खुद को समय के साथ अपडेट करेंगे, वे ही आगे बढ़ पाएंगे। हाजी इमरान ने कहा कि बच्चों को परिस्थितियों के अनुसार खुद को बदलते हुए मेहनत करनी चाहिए। शाहनवाज़ आलम (वेदांतु) ने कहा कि ज़कात फाउंडेशन और वेदांतु मिलकर एक टैलेंट सर्च प्रोग्राम शुरू करेंगे, जिसमें 6 होनहार बच्चों को विशेष कोचिंग दी जाएगी, जिसका पूरा खर्च फाउंडेशन उठाएगा। नीट टॉपर के लिए 21,000 रुपए की घोषणा इस अवसर पर सैयद फैजल रिज़वी ने अगले वर्ष से नीट टॉपर को 21,000 रुपए की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। उन्होंने यह छात्रवृत्ति हजरत इमाम हुसैन के नाम पर देने की बात कही। कार्यक्रम में विशेष नामांकित छात्रवृत्तियां भी दी गईं, जैसे हजरत अली छात्रवृत्ति आशिया बानो को, बीबी खदीजा छात्रवृत्ति ताहिरा ज़माना हैदरी को और अन्य छात्रवृत्तियाँ भी विभिन्न मेधावी छात्रों को प्रदान की गईं। कार्यक्रम में लैबा सिद्दीकी, ताहिरा, निदा और आसिया जैसी छात्राओं ने अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं। अतिथियों में जनाब अकरम सिद्दीकी, नजर हुसैन हुसैनी, जनाब हबीब, प्रोफेसर नदीम, इरफान खान, सैयद शकील, मोहम्मद ताहिर, एजाज़ रहमान, असलम रोकड़िया, गुलज़ेब अहमद आदि शामिल रहे। सभी अतिथियों ने ज़कात फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की और कहा कि समाज को ऐसी पहलों का सहयोग करना चाहिए ताकि शिक्षा के माध्यम से बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *