छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नशीली दवाओं की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 784 प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की गई हैं। जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत 54,382 रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस (NDPS) एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में की गई। जिले में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में कुरूद पुलिस ने इन दो तस्करों को पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल और टैबलेट के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोचा पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 05 AR 0433) पर ग्राम भाठागांव केनाल रोड से मरौद की ओर नशीली दवाएं पहुंचाने जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम मरौद केनाल रोड स्थित बजरंग मंदिर के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। इनकी पहचान अजय उर्फ राजा कुर्रे (19), पिता कमलेश्वर कुर्रे, और डिलेश्वर कुमार उर्फ डिलू यादव (20), पिता हेमंत यादव, दोनों निवासी मरौद, थाना कुरूद, जिला धमतरी के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से 48 पत्ता SPASMO-PROXYVON PLUS कैप्सूल और 4 पैकेट (40 पत्ता) Nitrosun-10 (Nitrazepam Tablets) बरामद हुए। इसके अतिरिक्त, एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (CG 05 AR 0433), एक रेडमी स्मार्टफोन और एक वीवो स्मार्टफोन भी जब्त किया गया। जब्त की गई कुल सामग्री की अनुमानित कीमत 54,382 रुपये है।दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बाद में उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
धमतरी में नशीली दवा तस्करी का भंडाफोड़:दो आरोपी गिरफ्तार, 54 हजार से अधिक का माल जब्त

















Leave a Reply