पहले हार्ट अटैक का खतरा केवल उम्रदराज लोगों में होता था, लेकिन अब युवा भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। 2018-19 के संस्थागत आंकड़ों की बात करें तो वर्तमान में 40 साल से कम उम्र के मरीजों में हार्ट अटैक की दर 8.2 प्रतिशत से बढ़कर 20.85 प्रतिशत हो गई है। हाल ही में एमडी फाइनल की स्टूडेंट डॉ. निकिता गुसाईं ने अंबेडकर अस्पताल के मरीजों पर यह रिसर्च किया है। रिसर्च 2024 से फरवरी 2025 तक किया गया, जिसमें प्रदेशभर के 288 मरीजों को शामिल किया गया। मरीजों को दो समूहों में बांटा गया। 40 साल से कम को ग्रुप-1 और 40 साल से ज्यादा उम्र को ग्रुप-2 में रखा गया। दोनों ही ग्रुप में एंटीरियर वॉल मायोकार्डियल इंफार्क्शन (हार्ट अटैक का गंभीर प्रकार) सबसे ज्यादा पाया गया है। ग्रुप-1 में यह बीमारी 53.48 प्रतिशत और ग्रुप-2 में 57.64% मिली। यह हार्ट अटैक तब होता है, जब हृदय की सामने की दीवार को रक्त की आपूर्ति करने वाली लेफ्ट एंटीरियर डिसेंडिंग धमनी अवरुद्ध हो जाती है। इससे उस क्षेत्र की मायोकार्डियल मांसपेशी को ऑक्सीजन नहीं मिल पाता और वह मर जाता है। यह एक गंभीर प्रकार का हार्ट अटैक है। पुरुषों में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा : रिसर्च में 50 प्रतिशत यानी 144 मरीज 18 से 40 साल के बीच के थे, जो हार्ट की बीमारी से ग्रसित पाए गए। दोनों ही ग्रुप में क्रमश: 88.72% व 70.83% पुरुष मरीज ज्यादा पाए गए। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रजनन आयु की महिलाओं में एस्ट्रोजन हार्मोन सुरक्षात्मक भूमिका निभाता है। रिसर्च एमडी डॉ. एस. चंद्रवंशी और डीएम कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. स्मित श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पूरा किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि युवाओं में हार्ट अटैक से बचने के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाना बहुत जरूरी है। युवाओं में लापरवाही से बढ़ रहा खतरा रिसर्च में जो बातें सामने आई है, उसमें 18 से 40 साल तक के युवाओं में हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण मोटापा, सिगरेट, शराब और तंबाकू सेवन पाया गया है। वहीं 40 साल से अधिक उम्र के लोगों में हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज बड़ी वजह पाई गई है। दोनों ही ग्रुप में सीने में दर्द सबसे आम लक्षण हैं। इसके अलावा बीमारी की शुरुआत में भारीपन और सांस फूलने जैसी शिकायतें भी सामने आती हैं।
युवाओं में ढाई गुना बढ़ा खतरा:अंबेडकर अस्पताल में 288 मरीजों पर किया गया रिसर्च, इसमें 53.48 प्रतिशत युवाओं में मिले हार्ट अटैक के गंभीर लक्षण

















Leave a Reply