अटल नगर में देश का पहला स्मार्ट रजिस्ट्रेशन ऑफिस शुरू:15 मिनट में होगी मकान-दुकान की रजिस्ट्री, राज्य के सभी 117 पंजीयन ऑफिस एडवांस बनेंगे

नवा रायपुर के अटल नगर में देश का पहला स्मार्ट पंजीयन कार्यालय शुरू हो गया। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर आधारित इस पंजीयन कार्यालय के शुरू होने के बाद भीड़-भाड़ वाले सरकारी दफ्तरों में जाने की बजाय, नागरिक अब मकान, दुकान या जमीन की रजिस्ट्री 12-15 मिनट में करा सकेंगे। “रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफार्म की थीम पर ये मॉडर्न ऑफिस शुरू किया गया है। इस ऑफिस में मुफ्त वाईफाई, चार्जिंग स्टेशन, डिजिटल डिस्प्ले और क्यू-मैनेजमेंट सिस्टम से लेस है। इसके अलावा ट्रेड हेल्पडेस्क स्टाफ ऑफिस में मदद के लिए मौजूद रहेगा। यहां केशलैस भुगतान की सुविधा भी मिलेगी। इसका उद्घाटन मंगलवार को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी. चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 117 कार्यालय होंगे स्मार्ट सरकार का लक्ष्य अगले एक साल में प्रदेश के सभी 117 पंजीयन कार्यालयों को स्मार्ट बनाना है। पहले चरण में 10 कार्यालय विकसित किए जा रहे हैं। नवा रायपुर का कार्यालय पूरी तरह तैयार है। इस मॉडल को देखकर भारत सरकार भी इसे देशभर में लागू करने पर विचार कर रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि स्मार्ट पंजीयन कार्यालय प्रदेश में सुशासन और नागरिक सुविधाओं के नए युग की शुरुआत है। यह पहल छत्तीसगढ़ को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में और अधिक सशक्त बनाएगी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में नागरिक सुविधाओं का एक नया मॉडल है। वित्त मंत्री ने कहा कि नागरिक सेवाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। स्मार्ट पंजीयन कार्यालय सरकार की सुशासन और नागरिक सुविधा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह राज्य न केवल पंजीयन सेवाओं में, बल्कि अन्य नागरिक सेवाओं में भी देश का नेतृत्व करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *