BCCI संयुक्त सचिव प्रभतेज बोले-:स्टेडियम मिला तो रायपुर को टेस्ट मैच की मेजबानी तय

बीसीसीआई के संयुक्त सचिव का चार्ज लेने के बाद प्रभतेज सिंह भाटिया पहली बार रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को स्टेडियम सौंप दिया जाए, तो हमें टेस्ट मैचों की मेजबानी भी मिल सकेगी। आईसीसी के नियम अनुसार देश का कोई भी स्टेडियम यदि बीसीसीआई की रोटेशन पॉलिसी में शामिल नहीं होता तो उसे प्राथमिकता नहीं दी जाती।  इसके अलावा प्रभतेज ने बताया कि बोर्ड हर साल छत्तीसगढ़ को इंटरनेशनल मैच देने के लिए तैयार है, बशर्ते स्टेडियम बीसीसीआई के मानकों के अनुसार राज्य सरकार से संघ को सौंपा जाए। जूनियर क्रिकेट से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट उनके काम का अहम हिस्सा है। उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि रायपुर को हर साल इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी मिल सके। बता दें कि ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद खास महत्व रखता है, क्योंकि अंडर-19 टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीमों का चयन या उनके निर्देशन में होता है। प्रभतेज इससे पहले बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 25-30 एकड़ जमीन की जरूरत: प्रभतेज ने अकादमी के लिए मिली जमीन को लेकर कहा कि सरकार ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को करीब 8 एकड़ जमीन दी है। हमें यदि वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करना है तो कम से कम 25 से 30 एकड़ जमीन की जरूरत है। हमारी कोशिश रहेगी कि एकेडमी शुरू होने के बाद अधिक से अधिक कैंप रायपुर में लगाए जाएं। साथ ही टीम को 46 से 60 दिन रायपुर में रखा जाए, जिससे खिलाड़ी बीसीसीआई की कार्यप्रणाली जान सकें और बड़े मंच का अनुभव मिल सके। उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस जूनियर क्रिकेट पर रहेगा और इस मामले में छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर की चुनौतियों के लिए तैयार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *