बालोद के गंगा मैय्या मंदिर में ज्योत-जंवारा विसर्जन:मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, शीतला तालाब तक निकली यात्रा, NH-930 एक घंटे रहा बंद

बालोद जिले के सबसे बड़े धार्मिक स्थल मां गंगा मैय्या मंदिर झलमला में ज्योत-जंवारा विसर्जन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। शाम 5 बजे गर्भगृह से कुंवारे युवक सिर पर ज्योत-जंवारा लेकर बाहर निकले। इस दौरान मंदिर परिसर में सेवा गीत और जसगीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। मंदिर से निकली विसर्जन यात्रा शीतला तालाब तक पहुंची। जहां धार्मिक विधि-विधान के अनुसार ज्योत-जंवारा का विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नेशनल हाईवे-930 को करीब एक घंटे के लिए बंद किया गया। मंदिर समिति ने इस बार फोटो और वीडियो बनाने पर रोक लगाई थी, जिससे श्रद्धालु अपने मोबाइल पर वीडियो-फोटो नहीं बना पाए। तांदुला केनाल के ऊपर चढ़कर करते रहे दर्शन मंदिर परिसर और आसपास हजारों की भीड़ रही। जगह कम पड़ने के कारण महिलाएं और बच्चे हाईवे किनारे बने तांदुला केनाल पर चढ़कर दर्शन करते रहे। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि विसर्जन यात्रा पूरी तरह सुरक्षा के बीच बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *