त्योहारों में सफर बना मुश्किल:यूपी-बिहार और बंगाल की ट्रेनें 10 से 30 नवंबर तक हुईं पैक

त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। हावड़ा उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों लंबी वेटिंग है। दीपावली और छठ पर्व को लेकर ट्रेनें पैक हो गई है। सबसे ज्यादा मारामारी उत्तर-प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, हावड़ा और मुंबई जाने वाली ट्रेनों की है।
इस रूट की ट्रेनें 10 से 30 नवंबर तक पैक हो चुकी हैं। अब दिवाली एवं छठ पूजा पर घर जाने वालों को ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की संख्या बढ़ती जा रही है। सीटें बुक होने के बाद यात्रियों का एकमात्र सहारा तत्काल टिकट का है। हालांकि रेलवे यात्रियों कंफर्म बर्थ मिल सके इसलिए आधा दर्जन से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेन चला रहा है। पूजा स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को कुछ राहत मिली है। रेल अफसरों की माने तो त्यौहार के सीजन में वेटिंग लिस्ट बढ़ जाती है। इसी लिए रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेन चला रहा है। रायपुर रेलवे स्टेशन से त्योहारी सीजन में 70 से अधिक यात्री आना-जाना करते हैं। त्योहार और गर्मी की छुट्टियों में इनकी संख्या बढ़कर एक लाख के करीब पहुंच जाती है। क्योंकि छत्तीसगढ़ और रायपुर में बड़ी संख्या में उत्तर-भारत के लोग रहते हैं। इन राज्यों के लिए सीधी ट्रेनें हैं। त्योहार के समय लगभग सभी एडवांस में बुक रहती हैं। ऐसी स्थिति में यात्रियों को बस ही बेहतर विकल्प हैं। बस ऑपरेटरों का कहना है कि यूपी के लिए दो रूट पर वैध रूप से यात्री बस संचालित की जा रही है। त्योहारी सीजन में इन रूटों में बसों से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। यात्रियों को सिर्फ तत्काल का सहारा
रेलवे हावड़ा और उत्तर-प्रदेश जाने वाले यात्रियों को राहत पहुंचाते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा रहा है, लेकिन भीड़ के हिसाब से यह भी नाकाफी नजर आ रहा है। यात्रियों के लिए अब सिर्फ तत्काल टिकट का ही एक विकल्प बचा है। ऐसी स्थिति में तत्काल टिकट मिलना काफी मुश्किल है। इसका कारण यह भी है कि तत्काल कोटे में भी सीमित ही सीट होती हैं जो कुछ ही सेकेंड में बुक हो जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *