शाह आज रायपुर में रुकेंगे…कल जगदलपुर जाएंगे:बस्तर दशहरा में शामिल होंगे, दौरे से पहले 1 करोड़ के इनामी 103 नक्सलियों ने डाले हथियार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे है। आज रात वे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद शनिवार (4 अक्टूबर) को वे बस्तर दशहरा में शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इधर शाह के बस्तर दौरे से ठीक 2 दिन पहले बीजापुर जिले में 103 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें 49 नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 6 लाख 30 हजार रुपए का इनाम घोषित है। कुछ दिन पहले शाह ने कहा था कि नक्सली सरेंडर करे, रेड कार्पेट में उनका स्वागत करेंगे, वरना गोली का जवाब गोली से देंगे। बीजापुर जिले में अब तक 421 नक्सली पकड़ाए सिर्फ बीजापुर जिले में ही 1 जनवरी 2025 से अब तक 421 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं। 410 माओवादियों ने हथियार छोड़ दिया है। वहीं अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 137 माओवादी मारे गए हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को 50-50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई है। शाह के दौरे से दो दिन पहले 103 नक्सलियों ने हथियार डाले 31 मार्च 2026 नक्सल खात्मे की शाह की डेडलाइन शाह की डेडलाइन, 2026 तक करेंगे नक्सलवाद का खात्मा इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त 2024 और दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर आए थे। वे यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मंचों से नक्सलियों को चेताते हुए कहा था कि हथियार डाल दें। हिंसा करोगे तो हमारे जवान निपटेंगे। वहीं उन्होंने एक डेडलाइन भी जारी की थी कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। शाह के डेडलाइन जारी करने के बाद से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काफी तेज हो गए हैं। अमित शाह को मुरिया दरबार का निमंत्रण दिया था बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें बस्तर दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मुरिया दरबार में शामिल होने का निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बस्तर सांसद एवं दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप ने किया। उनके साथ पारंपरिक मांझी-चालकी सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। समिति ने गृहमंत्री को भेंट की मां दंतेश्वरी की तस्वीर मुलाकात के दौरान बस्तर दशहरा समिति ने अमित शाह को मां दंतेश्वरी की तस्वीर भेंट की। गृहमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए बस्तर दशहरे की परंपराओं की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बस्तर अब नक्सलवाद की गिरफ्त से निकलकर शांति और विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे 75 दिनों तक चलने वाले इस अनोखे महोत्सव में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। आदिवासी प्रतिनिधियों से करेंगे संवाद इस साल बस्तर दशहरा का मुरिया दरबार 4 अक्टूबर यानी कल जगदलपुर के सिरहासार भवन में आयोजित होगा। यहां आदिवासी समुदाय अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे प्रशासन के सामने रखते हैं। अमित शाह इस दौरान आदिवासी प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे और मिशन 2026 के तहत नक्सल उन्मूलन की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। साथ ही स्वदेशी मेला में स्थानीय हस्तशिल्प और सांस्कृतिक प्रदर्शनों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा। प्रतिनिधियों से संवाद के अलावा नक्सल उन्मूलन की रिपोर्ट वे अफसरों से लेंगे। इस बैठक में सीएम, गृहमंत्री भी शामिल रहेंगे। पीएम को भी आमंत्रण भेजा है समिति ने समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रण भेजा है। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है, जब बस्तर की संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल रहा है। बता दें कि बस्तर दशहरे में रावण दहन नहीं होता, बल्कि मां दंतेश्वरी की पूजा के साथ यह महोत्सव आदिवासी परंपराओं की अनूठी झलक प्रस्तुत करता है। ……………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… अमित शाह के दौरे से पहले 103 नक्सलियों का सरेंडर:49 पर 1 करोड़ 6 लाख का इनाम; PPCM, ACM रैंक के नक्सली भी शामिल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से ठीक 2 दिन पहले बीजापुर जिले में 103 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें 49 नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 6 लाख 30 हजार रुपए का इनाम घोषित है। सरेंडर नक्सलियों में डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM), प्लाटून पार्टी कमेटी मेंबर (PPCM) और एरिया कमेटी मेंबर ACM जैसे बड़े कैडर के नक्सली शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *