बस्तर में आज अमित शाह सुनेंगे ग्रामीणों की समस्या:देश के पहले गृहमंत्री मुरिया दरबार में होंगे शामिल, ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर दौरे पर रहेंगे। वे सिरहासार भवन में बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार की रस्म में शामिल होंगे। इसके बाद लाल बाग मैदान में स्वदेशी मेला कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां आम जनता को संबोधित करेंगे। बस्तर राज परिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव के मुताबिक, अमित शाह देश के पहले ऐसे गृहमंत्री हैं, जो बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में शिरकत करने यहां आ रहे हैं। हालांकि, इससे पहले तक राज्य के मुख्यमंत्री पहुंचते थे। इस रस्म में अमित शाह मांझी, चालकी, मेंबर, मेंबरीन समेत अन्य समुदाय के सीधे संवाद करेंगे। उनकी समस्या को सुनेंगे और त्वरित निराकरण करेंगे। क्या होता है मुरिया दरबार ? बस्तर में जब राजशाही का दौर था, उस समय बस्तर दशहरा के बाद राजा लोगों की समस्या सुनने दरबार लगाते थे, इसे ही मुरिया दरबार कहा जाता है। कमलचंद भंजदेव का कहना है कि, इस मुरिया दरबार में जनता की समस्या सुनी जाती है। समस्याओं का तुरंत निराकरण भी होता है। दरअसल, पहले राजा समस्या सुनकर निराकरण करते थे। लेकिन, अब लोकतांत्रिक व्यवस्था में CM या फिर उनसे बड़े और कोई भी मंत्री, नेता सुन सकते हैं। उनकी समस्या का निवारण कर सकते हैं। ट्रैफिक एडवाइजरी जारी यात्री बस, दुपहिया और चारपहिया छोटी वाहन से NH-30 जगदलपुर-रायपुर मार्ग की ओर से आने वाले बोधघाट थाना के पीछे हाटकचोरा रोड से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की ओर से आ सकते हैं। आवागमन के लिए लालबाग मार्ग प्रतिबंध रहेगा। भारी वाहनों का जगदलपुर शहर में सुबह 7 बजे से 5 बजे तक प्रवेश बंद रहेगा। वहीं, आपातकालीन सेवा से संबंधित वाहन को प्रतिबंध से छूट रहेगा। मंच पर बैठने वाले VIP और मीडिया जगदलपुर शहर स्टेट बैंक चौक से होकर कोतवाली तिराहा, IG कार्यालय, बंगला तिराहा से लालबाग ग्राउंड सनसिटी मार्ग से पहुंचेंगे। केवल आम जनता लालबाग कार्यक्रम पहुंच मार्ग कोंडागांव-रायपुर नेशनल हाईवे 30 से आमागुड़ा चौक पहुचेंगे। नगरनार नेशनल हाईवे- 30 से आमागुड़ा चौक पहुंचेंगे। गीदम और सुकमा सड़क से आने वाले तेली मारेंगा आड़ावाल बायपास से या गीदम नाका सरगीपाल रोड होकर बोधघाट थाना के पीछे से हाटकचोरा से आमागुड़ा चौक पहुंचेंगे। लोहंडीगुड़ा मार्ग पल्लीनाका से होकर बी.आर. कोल्ड स्टोरेज, सरगीपाल सड़क से बोधघाट थाना हाटकचोरा सड़क से आमागुड़ा चौक पहुंचेंगे। जगदलपुर शहर के लोग चांदनी चौक से बोधघाट थाना के पीछे से हाटकचोरा सड़क से होकर आमागुड़ा चौक पहुंचेंगे। आम जनता के लिए ये मार्ग होगा प्रतिबंधित कुम्हारपारा चौक, शहीद पार्क, स्टेट बैंक चौक, गोलबाजार चौक, मिताली चौक, दंतेश्वरी मंदिर, सिरहासार भवन, स्व. बलीराम कश्यप चौक सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा। प्रतिबंधित मार्ग सिरहासार भवन से स्व. बलीराम कश्यप चौक, सर्किट हाउस चौक, भंगाराम चौक, IG बंगला तिराहा, पुलिस ऑफिसर्स मेस तिराहा एवं लालबाग हाउसिंग बोर्ड तिराहा तक प्रतिबंध समय दिन 11:00 बज से दोपहर शाम 4 बजे तक रहेगा। वहीं, परिवर्तित मार्ग चांदनी चौक से होकर बोधघाट थाना के पीछे हाटकचोरा मार्ग से आवागमन करना होगा।आवागमन के लिए ये होंगे क्रॉसिंग मार्गबोधघाट थाना मार्ग, एफसीआई गली, दुर्गा चौक, भंगाराम चौक, पथरागुड़ा क्रॉसिंग मार्ग रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *