छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिला टीचर, एक नाबालिग लड़की और ड्राइवर शामिल हैं। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चिल्फी थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के अनुसार, ड्राइवर को छोड़कर सभी मृतक कोलकाता के रहने वाले थे। वे मध्य प्रदेश के बालाघाट स्थित कान्हा नेशनल पार्क से बिलासपुर जा रहे थे। उन्हें आज रात बिलासपुर से ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन पहुंचने से पहले ही नेशनल हाईवे 30 पर चिल्फी घाटी के अकालघरिया मोड़ पर एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि घायलों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में 5 लोगों को कवर्धा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 5 में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद बोलेरो चकनाचूर हो गई है। खबर अपडेट हो रही है…
ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर…5 लोगों की मौत:इनमें कोलकाता की 3 महिला टीचर, नाबालिग लड़की और ड्राइवर, बालाघाट से बिलासपुर जा रहे थे

















Leave a Reply