मोदी जी आइए, बुलेट लेकर जाइए…:‘नरेंद्र मोदी’ के नाम लकी ड्रॉ में निकली बाइक! दुर्गा पूजा बना अनोखा संयोग

पार्षद ने मोदी समेत योगी और अपने पिता के नाम पर लिया था कूपन मोदी जी आइए, बुलेट लेकर जाइए…यह पढ़ने-सुनने अजीब लगेगा, लेकिन बैकुंठपुर के नगर पंचायत पटना में दुर्गा पूजा के मौके पर ऐसा संयोग बना कि देखने वाले चौंक गए और हंसी रोक नहीं पाए। श्रीश्री 109 श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित लकी ड्रॉ में जब इनामों की घोषणा हुई, तो बुलेट बाइक जीतने वाला नाम सुनकर हर कोई हैरान रह गया। इसमें नाम आया- ‘नरेंद्र मोदी दिल्ली’। जी हां, यह वही नरेंद्र मोदी नहीं हैं, जो देश के प्रधानमंत्री हैं। दरअसल, यह नाम स्थानीय पार्षद राजेश सोनी द्वारा खरीदे गए कूपन नंबर 146 पर दर्ज था। पार्षद सोनी ने लकी ड्रॉ में भाग लेते हुए 300 रुपए में तीन कूपन खरीदे थे। पहला- नरेंद्र मोदी दिल्ली, दूसरा-योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश और तीसरा- स्व. उमाशंकर सोनी (पिता) का नाम था। जब ड्रॉ के नतीजे घोषित हुए और पहले पुरस्कार यानी बुलेट बाइक के विजेता के रूप में ‘नरेंद्र मोदी दिल्ली’ का नाम आया, तो पंडाल में ठहाकों और तालियों की गूंज सुनाई दी। आयोजन समिति को तुरंत माइक पकड़ कर सफाई देनी पड़ी कि ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रही, और यह सिर्फ एक संयोग है कि इस नाम वाला कूपन जीत गया। इन्हें भी मिला पुरस्कार: इस लकी ड्रॉ में पहला पुरस्कार बुलेट बाइक मिला। दूसरा पुरस्कार एक इलेक्ट्रिक स्कूटी, जबकि तीसरा इनाम एलईडी टीवी मिला। इसके अलावा, अन्य विजेताओं को भी उपयोगी उपहार दिए गए, जिनमें चौथा पुरस्कार मोबाइल, पांचवां साइकिल, छठवां मिक्सर और सातवां पुरस्कार कुकर था। आठवां पुरस्कार एक इलेक्ट्रिक प्रेस रहा। हंसी-ठिठोली… ‘मोदी जी’ खुद बुलेट पर सवार हो गए! लोगों ने भी इस वाकए को हंसी-ठिठोली के साथ लिया और कहा-इस बार ‘मोदी जी’ खुद बुलेट पर सवार हो गए! इस अद्भुत और रोचक संयोग ने दुर्गा पूजा महोत्सव को एक अलग ही रंग दे दिया, जिससे आयोजन स्थल पर लोगों की भीड़ और उत्साह और अधिक बढ़ गया। पार्षद सोनी ने भी इस अनपेक्षित जीत को मां दुर्गा का आशीर्वाद बताया और कहा कि यह पल उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना ने उन्हें एक यादगार अनुभव दिया है, जो हमेशा उनके साथ रहेगा। कई लोगों ने इसे हास्य के रंग में लेते हुए सोशल मीडिया पर भी साझा किया। लोगों ने भी इस वाकए को हंसी-ठिठोली के साथ लिया और कहा-इस बार ‘मोदी जी’ खुद बुलेट पर सवार हो गए! इस अद्भुत और रोचक संयोग ने दुर्गा पूजा महोत्सव को एक अलग ही रंग दे दिया, जिससे आयोजन स्थल पर लोगों की भीड़ और उत्साह और अधिक बढ़ गया। पार्षद सोनी ने भी इस अनपेक्षित जीत को मां दुर्गा का आशीर्वाद बताया और कहा कि यह पल उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना ने उन्हें एक यादगार अनुभव दिया है, जो हमेशा उनके साथ रहेगा। कई लोगों ने इसे हास्य के रंग में लेते हुए सोशल मीडिया पर भी साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *