गाली देते रील बनाई, पुलिस पकड़ी तो रोने लगा बदमाश..VIDEO:सोशल मीडिया पर धमकी देते दादागिरी की; जेल में कहा- मुझे छोड़ दो

सरगुजा में कुछ युवक रील बनाकर दादागिरी कर रहे थे। युवकों ने गाली गलौज करते हुए वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर भी डाला। रील में युवक कहते हुए दिख रहे हैं- मारेंगे चाकू, निकलेगा खून। एक अन्य वायरल रील में युवक धमका रहा है कि हमसे मोहब्बत नहीं करोगे तो अंजाम भुगतोगे। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस तक भी पहुंचा जिसके बाद उन पर एक्शन लिया गया। पुलिस ने 2 युवकों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोशल मीडिया पर दादागिरी करने वाला युवक जेल के गेट पर पहुंचा तो रोने लगा और पुलिस से छोड़ दो की अपील की। पकड़े गए युवक, जेल गेट पर रोने लगा बदमाश पुलिस ने रील बाज दोनों युवकों की शिनाख्त की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों में सैयद सैफ के खिलाफ पहले से कोतवाली थाने में धारा 452 IPC सहित अन्य धारा के तहत अपराध दर्ज था। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सैयद सैफ के खिलाफ पहले से दर्ज मामले में भी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर दादागिरी करने वाले युवक सैयद सैफ को जेल दाखिल करने के लिए पुलिस रविवार (5 अक्टूबर) शाम सेंट्रल जेल पहुंची तो गेट में पहुंचते ही युवक रोने लगा और छोड़ देने की अपील की। पुलिस ने उसे जेल दाखिल करा दिया है। दूसरे युवक को भी पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के ऑर्डर पर जेल दाखिल करा दिया है। वीडियो वायरल हुआ तो सख्त हुई पुलिस इनमें एक युवक के खिलाफ पहले भी कोतवाली थाने में अपराध दर्ज था। पुलिस ने रील बनाकर गाली-गलौज करने एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर दोनों युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। एक युवक के खिलाफ पूर्व में दर्ज प्रकरण में भी कार्रवाई की गई है। इनमें अंबिकापुर के रसूलपुर में रहने वाले सैयद सैफ और उसका साथी है। एक साथी ने अपनी दादागिरी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। सरगुजा SP राजेश अग्रवाल ने मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया। मारेंगे चाकू, निकलेगा खून, रील बाजों को खोज रही पुलिस अंबिकापुर के पेट्रोल पंप में काम करने वाली युवती भारती टोप्पो की दशहरे के दिन उसके प्रेमी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद अंबिकापुर के दो युवकों ने रील बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया जो वायरल हो गया हैं। अब पुलिस रील बाज युवकों की तलाश में लगी है। दोनों युवकों को इसकी भनक लग गई तो वे शहर छोड़कर भाग निकले। सरगुजा ASP अमोलक सिंह ने बताया कि रील बाज युवकों की तलाश में पुलिस लगी हुई है। सोशल मीडिया में धमकी देने वाले एवं अभद्र भाषा का उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश सरगुजा एसपी ने दिया है। पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित टेलीग्राम की निगरानी कर रही है। ………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रील बनाने भालू को पिलाया कोल्डड्रिंक…VIDEO:सामने रखी बोतल, एक सांस में पूरा पी गया; युवक बिलासपुर से अरेस्ट, बोला-पता नहीं था ये अपराध है छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भालू को कोल्डड्रिंक पिलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वन अधिकारियों ने बताया कि वन्य प्राणी को कोई भी वस्तु खिलाना या पिलाना वन्यजीव अधिनियम के तहत अपराध है। इसी आधार पर युवक पर कार्रवाई की गई है। मामला बागबाहरा वन परिक्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *