दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘विश्वास’ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। मोहन नगर थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई करने वाले गिरोह के छह और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार मोबाइल जब्त किए हैं। इस नेटवर्क से जुड़े कुल 30 आरोपी अब तक पकड़े जा चुके हैं, जिनमें 24 पहले ही गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह गिरोह संगठित रूप से पंजाब से हेरोइन मंगाकर दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में इसकी आपूर्ति करता था। आरोपी नशे के सौदों के लिए वॉट्सऐप कॉल और ऑनलाइन भुगतान का उपयोग करते थे। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी एक सुनियोजित चैनल के माध्यम से नशे की खरीद-फरोख्त करते थे। पुलिस गिरोह के सदस्यों की पहचान कर लगातार छापेमारी कर रही थी। ये हैं आरोपियों के नाम हालिया कार्रवाई में भिलाई क्षेत्र से छह तस्करों को पकड़ा गया है। इनमें जयदीप साहू (29, संतोषी चौक जामुल), दीपक गुप्ता (35, न्यू खुर्सीपार), सागर जायसवाल (27, हाउसिंग बोर्ड जामुल), अजय शर्मा (31, कुरूद थाना जामुल), आकाश चौधरी (26, कुरूद थाना जामुल) और अंकित वर्मा (28, कुरूद थाना जामुल) शामिल हैं। गिरोह के कुछ अन्य सदस्य पंजाब राज्य से जुड़े अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जांच टीम ने यह भी जानकारी दी कि गिरोह के कुछ अन्य सदस्य पंजाब राज्य से जुड़े हैं, जिनकी पहचान कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
दुर्ग पुलिस ने 6 और हेरोइन तस्कर पकड़े:नशे के सौदों के लिए वॉट्सऐप कॉल करते थे,पंजाब से दुर्ग तक फैली सप्लाई-चेन,अब तक 30 गिरफ्तारी

















Leave a Reply