मंत्रियों से भाजपा कार्यकर्ताओं ने की MLA-अफसर-शिक्षकों की शिकायत:जनसहयोग केंद्र में समस्याएं लेकर पहुंचे कार्यकर्ता-संगठन सदस्य, दो दिन में 300 से ज्यादा शिकायतें

छत्तीसगढ़ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विधायक, अफसर और शिक्षकों की शिकायत मंत्रियों से की है। कार्यकर्ताओं की शिकायतों पर मंत्री ने मामले को संज्ञान लेकर जांच कराने और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। दरअसल, भाजपा कार्यकर्ता और सहयोगी संस्थाओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ‘सहयोग केंद्र’ चलाया जा रहा है। इस सहयोग केंद्र में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। पिछले दो दिन में दो मंत्रियों ने 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने के निर्देश दिए। बुधवार 8 अक्टूबर को मंत्री केदार कश्यप कार्यकर्ताओं और सहयोगी संस्थाओं की शिकायत सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे। अब पढ़िए किस तरह की आ रही शिकायतें जनसहयोग केंद्र में आए कार्यकर्ताओं ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि, उनका उद्देश्य केवल समस्या दर्ज कराना नहीं है, बल्कि मंत्रियों से अपेक्षा यह भी है कि जल्द कार्रवाई कर शिकायतों का समाधान किया जाए। कई शिकायतों में ग्राम स्तर पर विकास कार्यों में बाधा डालने वाले स्थानीय अफसरों और अधिकारियों का नाम लिया गया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, जनसहयोग केंद्र में शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक प्राप्त शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए संबंधित मंत्रियों ने इसे प्राथमिकता के आधार पर विभागों तक भेजने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा, जमीन और भ्रष्टाचार से संबंधित​​​​​​​ शिकायतें- उपासने बीजेपी नेता सच्चिदानंद उपासने ने दैनिक भास्कर को बताया कि, कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान हो, इसलिए सीएम के निर्देश पर सहयोग केंद्र शुरू किया गया है। सहयोग केंद्र में पहुंचे लोगों ने शिक्षा, जमीन और भ्रष्टाचार से संबंधित जैसी शिकायतें पहुंची है। कार्यकर्ताओं और सहयोगी संस्थाओं की कुछ शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। कुछ केसों में जांच के निर्देश दिए गए हैं। इनकी लगी सहयोग केंद्र में ड्यूटी इस केंद्र में सोमवार को टंकराम वर्मा, मंगलवार को स्कूली शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, बुधवार को वन और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, गुरुवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और शुक्रवार को खाद्य मंत्री दयालदास बघेल कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। पंजीयन दोपहर 1 से 2 बजे तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *