नवरात्र और जीएसटी में कमी का असर बाजार में साफ दिखाई दे रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त बूम आया है। रायपुर में पिछले 10 दिनों में 7695 गाड़ियां बिक चुकी हैं। इनमें 5767 बाइक-मोपेड और 1226 कारें शामिल हैं। पूरे प्रदेश की बात करें तो 33 हजार गाड़ियां परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड हुई हैं। वहीं दिवाली के लिए अभी से गाड़ियों की बुकिंग शुरू हो गई है। कारोबारियों का कहना है कि जीएसटी कम होने के चलते कीमतों में कमी आई है। इसका असर सभी सेक्टर में देखने को मिल रहा है। मार्केट में लोगों की आवाजाही बढ़ी है और खरीदारी भी जमकर हो रही है। पिछले साल की तुलना में इस बार इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में 35%, सराफा में 15%, रियल एस्टेट में 25%, टेक्सटाइल सेक्टर 15% में भी ज्यादा कारोबार हुआ है। अन्य सेक्टरों में भी इस बार कारोबार अच्छा रहा है। दोपहिया वाहनों की डिमांड ज्यादा
कारोबारियों ने बताया कि रायपुर में कार की तुलना में दोपहिया वाहनों की मांग अधिक है। इनमें भी लोगों की पहली पसंद बाइक है। हालांकि मोपेड और स्कूटर की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। 10 दिनों में 264 मालवाहक और 112 ऑटो भी बिके हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग भी लगातार बढ़ रही है। अब तक 138 ई-व्हीकल बिक चुके हैं, जिनमें ई-रिक्शा, ई-मोपेड और ई-कार शामिल हैं।
महंगी कारों की बढ़ी डिमांड
लग्जरी और महंगी कारों की मांग भी बढ़ी है। कुछ लोगों ने 1.25 करोड़ रुपए तक की कारें खरीदी हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा बिक्री 8 से 12 लाख रुपए की कारों की हुई है। कारों पर 1.10 लाख रुपए तक की कीमत घटने से लोग बुकिंग करा रहे हैं। 10 दिन में 33 हजार से अधिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ ^ नवरात्र में गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है। राज्य 33 हजार से ज्यादा गाड़ियों का 10 दिनांे के भीतर आरटीओ में रजिस्ट्रेशन हुआ है। यह पिछले पांच सालों में सबसे अधिक है।
– डी. रविशंकर, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त एलईडी, एसी और वॉशिंग मशीन की सबसे ज्यादा मांग
इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी इस बार गुलजार है। सबसे ज्यादा डिमांड एलईडी टीवी और एसी की है, क्योंकि दोनों की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। एसी की कीमतों में 8 हजार रुपए तक की कमी हुई है। इस वजह से लोग बारिश के मौसम में भी एसी खरीद रहे हैं। इसके अलावा एलईडी-स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, मिक्सर, माइक्रोवेव, एयर फ्रायर, डिशवॉशर और इंडक्शन कुकर की बिक्री भी अच्छी हो रही है। कारोबारियों का मानना है कि दिवाली तक इलेक्ट्रॉनिक कारोबार और बढ़ेगा। महंगाई के बावजूद चमका सोना
सोना-चांदी की कीमतें बढ़ने के बावजूद सराफा बाजार गुलजार रहा। लोगों ने जमकर खरीदारी की। किसी ने शगुन के लिए नवरात्र में सोना-चांदी खरीदा, तो किसी ने जेवरात खरीदे हैं। दिवाली में भी कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है, क्योंकि नवरात्र में ही बिक्री मजबूत रही। मकानों की बुकिंग-रजिस्ट्री भी बढ़ी
नवरात्र में लोगों ने नए मकान और फ्लैट की बुकिंग कराई है। इस बार जमकर रजिस्ट्री भी हुई है। लोगों ने शहर के आउटर इलाके में अच्छा निवेश किया है। जिन्होंने बुकिंग कराई है, वे दिवाली में रजिस्ट्री की तैयारी कर रहे हैं।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम:नवरात्रि के 10 दिनों में बिकीं 7695 गाड़ियां, महंगी कारों की मांग बढ़ी

















Leave a Reply