बलौदाबाजार के बारनवापारा जंगल में 28 हाथियों का स्थायी डेरा:वन विभाग कर रहा कड़ी निगरानी, ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह

बलौदाबाजार के बारनवापारा अभयारण्य और आसपास के जंगलों में 28 हाथियों के एक झुंड ने स्थायी निवास बना लिया है। इसके चलते वन विभाग ने क्षेत्र में विशेष निगरानी अभियान शुरू किया है। डीएफओ गणवीर धम्मशील ने बताया कि अब तक हाथियों द्वारा किसी जान-माल के नुकसान की कोई घटना सामने नहीं आई है, लेकिन विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। वन विभाग के अनुसार, हाथियों का यह झुंड पिछले कई महीनों से इस क्षेत्र में स्थायी रूप से रह रहा है। डीएफओ गणवीर धम्मशील ने पुष्टि की कि हाथियों ने यहां स्थायी निवास बना लिया है, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। इसके बावजूद विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है। हाथियों की गतिविधियों पर वन विभाग की नजर हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विभाग आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रहा है। जीपीएस ट्रैकिंग, कैमरा ट्रैप और मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट्स के जरिए हाथियों के झुंड की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। विशेष रूप से कोठारी और सोनाखान रेंज के जंगलों में इनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रात में बाहर न निकलने और सतर्कता बरतने की सलाह स्थानीय ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने विशेष सलाह जारी की है। ग्रामीणों को रात के समय अंधेरे में बाहर न निकलने और खेतों व खलिहानों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। इसके अतिरिक्त, व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ग्रामीणों को हाथियों की मौजूदगी के बारे में त्वरित सूचनाएं प्रदान की जा रही हैं। मानव-हाथी संघर्ष को रोकने के उद्देश्य से विभाग ने हाथियों के लिए सुरक्षित आवागमन मार्ग सुनिश्चित किए हैं। आवश्यक स्थानों पर अस्थायी बैरियर भी लगाए गए हैं। डीएफओ ने बताया कि हाथियों के रास्ते में आने वाली किसी भी बाधा को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *