रायपुर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने नई दिल्ली में इंडियन मोबाइल कांग्रेस में राज्य की डिजिटल क्षमता पर प्रजेंटेशन दिया। साथ ही उन्होंने दूसरे राज्यों को छत्तीसगढ़ में डेटा सेंटर और डिजास्टर रिकवरी साइट बनाने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में भूकंप का खतरा कम है। अपनी भौगोलिक स्थिति, सरप्लस विद्युत उपलब्धता, सेस्मिक जोन-II और आकर्षक निवेश नीति के कारण छत्तीसगढ़, डेटा सेंटर उद्योग के लिए देश का नया केंद्र बन रहा है। उन्होंने वनांचलों में मोबाइल नेटवर्क विस्तार को चुनौतीपूर्ण बताते हुए सैटेलाइट आधारित कनेक्टिविटी सिंधिया के साथ ओपी चौधरी। के प्रोजेक्ट को जरूरी बताया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त टॉवर की मंजूरी के साथ ही राज्य के लिए विशेष योजना बनाने पर बल दिया। दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में चौधरी ने छत्तीसगढ़ में मोबाइल टावरों और हाई स्पीड इंटरनेट विस्तार के लिए ठोस तर्क रखे। भारत का पहला एआई डेटा सेंटर रायपुर में लॉन्च हो चुका भारत का पहला एआई-ऑप्टिमाइज्ड डेटा सेंटर पार्क रायपुर में लॉन्च हो चुका है। रैंक बैंक डेटा सेंटर्स ने इसमें 1000 करोड़ का निवेश किया है। यह निवेश अगले 5 साल में 3000 करोड़ तक बढ़ जाएगा। 13.5 एकड़ में फैले इस डेटा सेंटर में 1 लाख जीपीयू होंगे और इससे 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। ईएसडीएस साफ्टवेयर साल्यूशंस ने रायपुर में एआई-आधारित डेटा सेंटर स्थापना का प्रस्ताव दिया है। इसके लिए कंपनी ने 600 करोड़ का निवेश किया है।
राज्यों से ओपी बोले-:छत्तीसगढ़ में भूकंप का खतरा कम, यहां डेटा सेंटर व डिजास्टर रिकवरी साइट बनाएं

















Leave a Reply