प्रशासन की उदासीनता और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी के बीच ग्रामीणों की एकजुटता ने आखिरकार काम कर दिखाया। टेंगनी-शिवप्रसादनगर रेलवे दोहरीकरण कार्य में लगे भारी वाहनों के कारण बुरी तरह जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मत ग्रामीणों के दबाव के बाद ही शुरू हो सकी। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर कहा कि यदि वे स्वयं पहल नहीं करते तो सड़क की स्थिति और भी बदतर हो जाती। शिवप्रसादनगर से बंजा तक का मार्ग पिछले कई महीनों से खस्ताहाल था। रेलवे दोहरीकरण कार्य में लगे भारी ट्रकों और मशीनी वाहनों की निरंतर आवाजाही से सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए थे। हालात इतने खराब थे कि छोटे वाहनों तक का इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया था। कारों की चेसिस तक सड़क से टकरा रही थी और बाइक सवारों के लिए यह मार्ग दुर्घटनाओं का कारण बन चुका था। बावजूद इसके, प्रशासन की ओर से सड़क सुधारने कोई कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने जब बार-बार शिकायत की, तब भी जिम्मेदार विभागों ने चुप्पी साधे रखी। आखिरकार मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया। मंडल अध्यक्ष सुनील साहू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रखकर रेलवे निर्माण एजेंसी और प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक सड़क की मरम्मत शुरू नहीं होगी, तब तक ट्रकों को नहीं चलने दिया जाएगा। इसके बाद हरकत में आई रेलवे निर्माण एजेंसी ने चार घंटे में ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। जर्जर सड़क: विधायक ने एनएच अफसरों को लिखा पत्र महामाया चौक रतनपुर से शासकीय महामाया महाविद्यालय तक की पेंड्रा रोड की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय राजमार्ग बिलासपुर के कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखा है। उन्होंने इस जर्जर और धूल भरी सड़क के नवीन निर्माण या तत्काल मरम्मत की मांग की है। बता दें कि रतनपुर के लोगों, विशेषकर छात्र-छात्राओं द्वारा, इस व्यस्त मार्ग के सुधार के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। यह सड़क महामाया मंदिर तक पहुंचने का भी प्रमुख रास्ता है। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है कि हाल ही में बीते नवरात्र पर्व के दौरान मुख्यमंत्री, मंत्री सहित श्रद्धालु आगमन इसी खस्ताहाल सड़क से हुआ था, बावजूद इसके किसी ने इसकी सुध नहीं ली। विधायक अटल श्रीवास्तव, जो पिछले कई दिनों से इस समस्या को लेकर प्रयासरत हैं, उन्होंने अब अधिकारियों को पत्र लिखकर नगरवासियों को धूल मुक्त सड़क उपलब्ध कराने के लिए एक बार फिर प्रयास तेज कर दिया है।
सड़क की मरम्मत हुई शुरू:18 बार आवेदन, सुनवाई नहीं हुई तो पांच घंटे चक्काजाम

















Leave a Reply