प्यार साबित करने बॉयफ्रेंड ने पिया कीटनाशक, मौत:लड़की के परिजनों ने कहा- कितनी मोहब्बत करता है, जहर पीकर दिखा; 3 साल से था अफेयर

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक ने अपने प्यार को साबित करने के लिए जहर पीकर जान दे दी। मामला लेमरू थाना क्षेत्र के देवपहरी गांव का है। कृष्ण कुमार पंडो (20) पड़ोसी गांव की एक नाबालिग लड़की से प्यार करता था। 3 साल से उनका अफेयर चल रहा था। लड़की के घर वालों को उनके अफेयर के बारे में पता चला। उन्होंने लड़के को घर बुलाया। कृष्ण कुमार से पहले तो परिजनों ने अच्छे से बातचीत की। खातिरदारी करते हुए उसे खाना भी खिलाया। इसके बाद युवक से कहा हमारी बेटी से प्यार करते हो तो साबित करके दिखाओ। एक गिलास में कीटनाशक घोलकर पीने के लिए दिया। युवक ने यह कहते हुए जहर पी लिया कि वह उनकी बेटी से बहुत प्यार करता है। जहर पीने के बाद से युवक की हालत खराब थी, 11 दिन बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पहले देखिए ये तस्वीरें- जानिए क्या है पूरा मामला घटना 26 सितंबर की है। देवपहरी गांव का रहने वाला कृष्ण कुमार पंडो (20) पड़ोस के गांव की युवती से प्यार करता था। युवती नाबालिग थी। परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने कृष्ण कुमार को अपने घर बुलाया। परिजनों ने कृष्ण कुमार की आवभगत की और फिर उससे पूछा कि वह उनकी बेटी से कितना प्यार करता है। इसके बाद उन्होंने प्यार की परीक्षा लेने के लिए एक गिलास में कीटनाशक घोलकर उसे पीने के लिए दिया। प्यार साबित करने पिया जहर युवक ने कहा कि वह उनकी बेटी से बहुत प्यार करता है। युवक ने जहर पी लिया। लड़की के मां-बाप उसे अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। लड़की के परिजन युवक को बीच रास्ते में छोड़कर भाग गए। रात 12 बजे लड़के के परिजनों को किसी ने फोन कर बताया कि उनके बेटे की हालत ठीक नहीं है, वह रास्ते में पड़ा है। जिसके बाद परिजन आए और उसे घर ले गए। युवक रात भर घर में ही था। अगले दिन परिजन सुबह उसे लेमरू स्वास्थ्य केंद्र ले गए। 11 दिन के इलाज के बाद तोड़ा दम वहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। तब से युवक का इलाज चल रहा था। युवक की हालत और बिगड़ गई। उसने बातचीत करना भी बंद कर दिया था। 11 दिन बाद 8 अक्टूबर को उसने दम तोड़ दिया। जेब में मिली कीटनाशक की बोतल मृतक की मौसी कस्तूरी कुमारी ने बताया कि वह दुकान जा रही थी, तभी किसी ने बताया कि उनके बेटे की हालत खराब है। तब सभी परिजन उसे लेने गए। उसकी जेब से ‘555’ नामक कीटनाशक की शीशी मिली और उसने सब बातें अपने घर वालों को बताई। परिजनों के बयान के बाद कार्रवाई जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण ने बताया कि मेडिकल अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। अभी बयान जिला अस्पताल चौकी में दर्ज हुआ है। जांच के लिए संबंधित थाना को डायरी भेजी जाएगी। ………………………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ में युवक के जहर पीने का LIVE VIDEO:मौत से पहले पत्नी से मांगी माफी, बोला-तुम्हारी गोद पर सिर रखकर मरना चाहता हूं मैं तुम्हारे बगैर नहीं जी सकता। मरने से पहले मेरी दो इच्छा है, अगर मैं मर गया तो जिस जगह जहर पीया हूं, वहीं इंतजार करूंगा। दूसरी इच्छा- तुम्हारी गोद पर सिर रखकर मरना चाहता हूं।’ छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में एक युवक ने जहर पीकर सुसाइड कर लिया। कीटनाशक पीते हुए उसने वीडियो भी बनाया जिसमें वो ये बातें कह रहा है। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना नवागढ़ थाना के किरित गांव की है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *